Bihar News: बिहार के कैमूर में पैक्स चुनाव जीतने के बाद जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों की रंगबाजी शुरू हो गई है. लोगों ने भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिस की पिटाई कर दी.
Trending Photos
कैमूर: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में पैक्स चुनाव का रिजल्ट आने के बाद डीजे बजाकर जीते प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया था. इस दौरान विपक्षी प्रत्याशी के समर्थकों के साथ झड़प होने लगी. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया तो पुलिस पर ही उन लोगों ने हमला बोल दिया और मारपीट पर उतारू हो गए. जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आई है. घायल पुलिसकर्मी के सिर में सात टांके लगाए गए हैं. जहां पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और 15 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
घायल सिपाही भोजपुर जिला के गडहनी थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अजीज आलम का 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शोएब मलिक बताया गया है. जो भगवानपूर थाने में पोस्टेड है. सिपाही शोएब मलिक ने बताया पैक्स चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा डीजे बजाया जा रहा था. सूचना मिली तो शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर नौगढ़ गांव पहुंचे हुए थे. जुलूस में नाच रहे लोगों को समझाया जा रहा था इसी बीच उन लोगों ने हम लोगों के ऊपर पथराव कर दिया जिसमें मुझे गंभीर चोट लगी है.
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया पैक्स चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जुलूस निकाला गया था. वहीं विपक्षी पार्टी से टकराव हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो पुलिस पर उन लोगों द्वारा हमला कर दिया गया. जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है. जिसके सिर में सात टांके लगाए गए हैं। पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है 15 नामजद और कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इनपुट- नरेंद्र जयसवाल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!