Kaimur Latest News: कैमूर जिले में उत्पाद विभाग के तैनात पुलिस और पदाधिकारी के यहां पहले कई बार छापामारी हो चुकी है. जिसके दौरान उनके आवास से भारी मात्रा में शराब की खेप भी पकड़ी गई थी और वह जेल भी जा चुके हैं.
Trending Photos
Kaimur News: कैमूर जिले में उत्पाद विभाग के टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश से कैमूर में प्रवेश करने के दौरान वाहनों के सघन जांच का दावा किया जाता है, जिससे की शराब के परिवहन पर रोक लगाई जा सके, लेकिन उत्पाद विभाग के दावे कुछ और ही है. जांच में लगी उत्पाद विभाग की टीम में एक एएसआई और दो सिपाही के बदौलत देश के व्यस्ततम सड़क एनएच दो पर जांच के नाम पर कोरम पूरा करती है. यहां मौजूद पदाधिकारी और सिपाही का दावा है कि वह दूर से ही आ रही गाड़ियों को देखकर आकंलन कर लेते हैं कि उसमें शराब है या नहीं. उस आधार पर वह समेकित चेक पोस्ट मोहनिया के पास वाहनों की जांच करते हैं.
ऐसे तो सभी गाड़ियों को जांच करने के बाद ही आगे जाने का निर्देश प्राप्त है, लेकिन कुछ गाड़ियों की जांच करते हैं कुछ गाड़ियां बगल से बिना जांच किए हुए ही आसानी से निकलती दिख रही है. तभी तो बिहार में लगातार शराब की खेप बरामद हो रही है.
कई बार उत्पाद विभाग की पुलिस पर शराब माफियाओं से सांठ गांठ का आरोप लगाता रहा है. अभी हाल ही में शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर एक सिपाही को घायल भी कर दिया था.
उत्पाद विभाग के सिपाही निशांत कुमार और कांस्टेबल सूरज कुमार ने बताया कि हम लोग यहां पर एक पदाधिकारी और दो सिपाही के बदौलत यूपी से आने वाली सभी गाड़ियों का जांच कर रहे हैं . गाड़ियों के वजन और बिल्टी देखकर हम लोग अंदाजा लगा लेते हैं की गाड़ी में शराब है कि नहीं. जिसमें शक होता है उसकी पूरी तलाशी होती है .
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: निरहुआ से बोली अक्षरा सिंह 'बैटरी फुल बा', यूट्यूब पर आग लग गई
उत्पाद विभाग की एएसआई तुलसी कुमारी ने बताया मोहनिया के चेक पोस्ट के पास उत्तर प्रदेश से कैमूर में प्रवेश करने वाले सभी छोटे वाहनों का जांच किया जा रहा है. बिना जांच किए किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है .
रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल
यह भी पढ़ें:अक्षरा सिंह ही नहीं, इस एक्ट्रेस के साथ भी हिट थी पवन सिंह की जोड़ी!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!