JDU Meeting: बिहार के जमुई में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान नेताओं ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए.
Trending Photos
जमुई: जमुई जिले के चकाई प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन में जेडीयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ मंत्री सुमित कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, विधानसभा प्रभारी ब्रह्मदेव महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, प्रखंड प्रभारी सुनील वर्णवाल सहित अन्य लोगों नें सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों को फूल माला और बुके देकर स्वागत किया गया. वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम पूरे बिहार में दिख रहा है. वहीं अपने कार्यकाल में हो रहे कार्य को भी गिनाया.
मंत्री सिंह ने आगे कहा कि चकाई में भी बीते चार वर्षों में एक दर्जन से अधिक उच्च स्तरीय पुल, 150 से अधिक सड़क, दर्जनों पुल, पुलिया, अस्पताल, उच्च विद्यालय का निर्माण करवाया गया है. साथ ही माधोपुर में महावीर वाटिका एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण करवाया गया है. रोजगार सृजन के लिए कार्य किया जा रहा है. आज जमुई में पांच रुपया में पॉलिटेक्निक और दस रुपया में इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो रही है. एशिया का सबसे बड़ा इथेनॉल फैक्ट्री लगाने का काम चकाई में जारी है. जल्द ही जमीन उपलब्ध होने पर सीमेंट और स्टील फैक्ट्री भी लगेगी. चकाई में ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित कर यहां से पलायन रोका जाएगा.
मंत्री सुमित ने चकाई विधानसभा से जेडीयू के पूर्व प्रत्याशी और पूर्व एमएलसी पर बिना नाम लिए कई तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि मोबाइल का फ्लैशलाइट जला कर कीट पतंगा और कई ऐसे शब्द से उन्हें नवाजा है. बता दें कि पिछले दिनों मंत्री सुमित और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के बीच कई ऐसे अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया गया था. जो काफी सुर्खियों में रही थी. ऐसे में यह साफ-साफ कहा जा सकता है कि जमुई में जदयू दो खेमें में बंटती नजर आ रही है. वहीं जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने कहा कि कुछ लोग मेरा नाम लेकर और फोटो लगाकर प्रचार प्रसार करता है. लेकिन मैं आप लोगों को आगाह करता हूं कि इससे पहले यहां जो भी बैठक हुआ है वह अनाधिकृत है.
इनपुट- अभिषेक निरला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!