Bihar Politics: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोगों का फर्जी वोट बनवाकर दिल्ली विधानसभा में जुड़वाया जा रहा है. केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा के नेता हमलावर हैं.
Trending Photos
पटनाः Bihar Politics: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोगों का फर्जी वोट बनवाकर दिल्ली विधानसभा में जुड़वाया जा रहा है. केजरीवाल के इस बयान के बाद भाजपा के नेता हमलावर हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केजरीवाल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने इस बयान के जरिये बिहार और यूपी के लोगों को अपमानित करने का काम किया है. पहले भी केजरीवाल यहां के लोगों को अपमानित कर चुके हैं. बिहार की राजधानी पटना की आबादी नई दिल्ली के मतदाताओं से अधिक है. 13 साल से अरविंद केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं. 13 साल में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केवल और केवल भ्रष्टाचार किया, अपने लिए शीश महल बनवाया और बिहार यूपी के लोगों को अपमानित करने का काम किया.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Pragati Yatra: दरभंगा आ रहे सीएम, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
उन्होंने आगे कहा कि बिहार यूपी के लोग जिनके साथ खड़े होते हैं, उनकी जीत होती है. इस चुनाव में बिहार-यूपी के लोग केजरीवाल को सत्ता से बाहर करेंगे. लोकतंत्र में केजरीवाल का भरोसा खत्म हो चुका है. केजरीवाल चाहते हैं रोहिंग्या को मतदाता सूची में डाला जाए. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि वह किसके साथ खड़े हैं, क्या वह अरविंद केजरीवाल के साथ या फिर यूपी बिहार के लोगों के साथ खड़े हैं.
वहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं का काम सिर्फ मुझे गाली देना और धरना-प्रदर्शन करना है, इसलिए मैं अपने घर के बाहर परमानेंट टेंट लगवा देता हूं, ताकि भाजपा के लोग रोजाना वहां बैठें और बस बैनर बदल लें कि आज किस मुद्दे पर धरना देना है. जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के लोगों के लिए किया है, वो सबके सामने है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!