Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सीता सोरेन ने इरफान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी जगह देख लेनी चाहिए, मैं झारखंडी हूं.
Trending Photos
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने 28 अक्टूबर, 2024 दिन सोमवार को जामताड़ा विधानसभा सीट से नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम जामताड़ा की जनता को यह बताना चाहते हैं कि जो विकास यहां अधूरा है, उसे हम पूरा करेंगे. इरफान अंसारी के आतंक को हम खत्म करने का काम करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे यहां की जनता का प्यार और विश्वास मिल रहा है. पार्टी ने मुझे जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है और जनता में इसको लेकर खुशी साफ तौर पर दिखाई भी दे रही है. मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से चुनाव जीतूंगी और मेरी जीत के साथ-साथ यह जनता की भी जीत होगी.
सीता सोरेन ने इरफान अंसारी को नसीहत देते हुए कहा कि वह अब अपनी जगह देख लें, क्योंकि हम बाहरी नहीं हैं, बल्कि झारखंडी हैं. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे स्वर्गीय पति ने इसी भूमि से आंदोलन शुरू किया था और आज में उसे आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए यहां से चुनाव लड़ रही हूं.
यह भी पढ़ें:25 हजार के एयरपॉड्स..IAS की ड्यूटी छोड़ सरकारी पैसे से शॉपिंग में जुटे अधिकारी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन इस बार बीजेपी के टिकट पर जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसी साल उन्होंने जेएमएम से इस्तीफा दे दिया था. जामा निर्वाचन क्षेत्र से वह लगातार तीन बार विधायक रही हैं. वह शिबू सोरेन के बेटे दुर्गा सोरेन की विधवा हैं.
यह भी पढ़ें:कोडरमा से राजद प्रत्याशी के नामांकन पर संशय खत्म, पैरोल मिलने पर भरा था पर्चा
साल 2019 के चुनाव में उन्होंने जेएमएम के टिकट पर लड़ते हुए बीजेपी प्रत्याशी को सुरेश मुर्मू को कांटे के मुकाबले में 2,426 मतों के अंतर से पराजित किया था. सीता सोरेन को 60,925 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 58,499 मत मिले थे.
इनपुट: आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!