Jharkhand News: सरायकेला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सली ढेर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1334279

Jharkhand News: सरायकेला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सली ढेर

Jharkhand News: झारखंड में सुरक्षाबलों को नक्सलवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सरायकेला जिला के कुचाई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादी नक्सलियों के बीच शुक्रवार अहले सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों को लेकर एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी है.

Jharkhand News: सरायकेला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो नक्सली ढेर

सरायकेला:Jharkhand News: झारखंड में सुरक्षाबलों को नक्सलवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सरायकेला जिला के कुचाई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादी नक्सलियों के बीच शुक्रवार अहले सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों को लेकर एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की पहचान खूंटी के काली मुंडा और गिरीडीह की रीला कुमारी के रूप में की गयी है.

354 जिंदा कारतूस बरामद
एसपी आनंद प्रकाश ने पुलिस नक्सली मुठभेड़ के संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 1 एसएलआर, 354 जिंदा कारतूस, 4 केन बम, 10 मैगजीन सहित कई सामान बरामद किये हैं. यह मुठभेड़ ट्राई जंक्शन क्षेत्र में पड़ने वाले जोंगरो में हुई, जो पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और खूंटी जिले का सीमावर्ती इलाका है. जिला पुलिस, सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन और कोबरा के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह सफलता हाथ लगी है. जहां मुठभेड़ हुई है, वो इलाका एक करोड़ के इनामी माओवादी अनल का इलाका है. हालांकि इनामी माओवादी अनल मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा. 

ये भी पढ़ें- टीईटी अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज मामले में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दोषी, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन

सालुका कायम और अनल का दस्ता भी मौजूद
एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर अमित मुंडा, सालुका कायम और अनल का दस्ता भी मौजूद था. जिनके साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. शुक्रवार की सुबह 5.00 बजे से 7:00 बजे तक करीब 3 घंटे तक मुठभेड़ चली. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक करोड़ के इनामी अनल का दस्ता इलाके में मौजूद है. इसके बाद घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया गया. इलाके में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद अनल का नक्सली दस्ता घने जंगल में छिप गया है. इस दस्ते में अनल दा के अलावा कई इनामी नक्सली भी मौजूद है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है.

Trending news