Phone Bhoot Trailer Out: हॉरर कॉमेडी के साथ रिलीज हुआ 'फोन भूत' का ट्रेलर, भूतनी बनी कैटरीना ने ईशान-सिद्धांत की नाक में किया दम
Phone Bhoot Trailer Out: गुरमीत सिंह हॉरर कॉमेडी लेकर आ गए हैं. उनकी फिल्म 'फोन भूत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'फोन भूत' में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक ग्लैमरस भूत रोल प्ले कर रही हैं.
Trending Photos

पटनाः Phone Bhoot Trailer Out: बॉलीवुड में बीते कुछ महीनों से फिल्में बायकॉट हो रही है. बॉलीवुड में एक के बाद एक बायकॉट फिल्मों के बीच एक हॉरर कॉमेडी लेकर गुरमीत सिंह आ गए हैं. उनकी फिल्म 'फोन भूत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'फोन भूत' में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक ग्लैमरस भूत रोल प्ले कर रही हैं.
ट्रेलर कर देगा हंसने पर मजबूर
इस फिल्म में एक तरफ कुछ मोक्ष कुछ मकसद जैसी कहानी दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ भूतों से पैसा कमाने का एक बंपर आइडिया भी हाथ लगा है. ट्रेलर को देख आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. फिल्म ‘फोन भूत’ 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि इस फिल्म में जहां सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भूत बस्टर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ 'भूतनी' बनकर सबके दिलों को जीत रही हैं. फिल्म में कटरीना, ईशान और सिद्धांत की तिगड़ी दर्शकों को काफी लुभा रही है. वहीं 'फोन भूत' में एक्टर जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. एक्टर जैकी श्रॉफ बहुत समय बाद किसी फिल्म में नजर आने वाले है.
फैंस के रिएक्शन आए सामने
ट्रेलर रिलीज होने के बाद उस पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जबरदस्त, कैटरीना बहुत अच्छी लग रही हैं. वह इस फिल्म में सबसे प्यारी भूत लग रही हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'फोन भूत' कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' को भी टक्कर दे सकती है. स्क्रीन पर एक चुड़ैल दिखाई देती है, जिसे सफेदिया आंखें देखकर एक बार को तो आपको कुछ सेकंड्स के लिए डर लगना तय है.'
ट्रेलर देख कर मिलेगा काफी फन
इस फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें काफी नापाक शक्तियों का इस्तेमाल किया गया है. स्क्रीन पर एक चुड़ैल दिखाई देती है जिसकी सफेदिया आंखें देख भले ही आपको कुछ सेकंड्स के लिए डर लगे, लेकिन उसके बाद चुड़ैल गाड़ी से एक्सीडेंट हो जाता है. गाड़ी में सवार लोगों को लगता है कि महिला के पांव एक्सीडेंट से उल्टे हो गए हैं. फिर क्या चुड़ैल के पांव सीधे कर देते हैं और फिर ट्रेलर का फन शुरू होता है.
गुरमीत सिंह ने किया डायरेक्ट
बता दें कि 'फोन भूत' को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है और रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ की जोड़ी ने इसे लिखा है. इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के अलावा जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा और निधि बिष्ट भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. अब इंतजार फिल्म की रिलीज का है. 4 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
यह भी पढ़ें- Ram Setu Trailer: इंतजार खत्म! राम सेतु का ट्रेलर रिलीज, हाथ में मशाल पकड़े हैरान हैं अक्षय कुमार
More Stories