Jee Main Result 2024: IIT-JEE की मेंस परीक्षा में बिहार के अबु बकर और झारखंड के राजबीर सिंह टॉपर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2110096

Jee Main Result 2024: IIT-JEE की मेंस परीक्षा में बिहार के अबु बकर और झारखंड के राजबीर सिंह टॉपर

Jee Main Result 2024: ईई आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के अनुसार, अबु बकर को भारत की शीर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक मिले. अबुबकर को केमिस्ट्री में 100 परसेंटाइल मिले हैं. देश भर में कुल 23 लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने शत प्रतिशत परसेंटाइल हासिल किया है जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई थी.

आईआईटी जेई मेन्स परीक्षा

Jee Main Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस (IIT JE Mains Exam) के पहले चरण की परीक्षा का परिणाम 13 फरवरी दिन मंगलवार को जारी कर दिया. इसमें बोकारो के राजबीर सिंह झारखंड के स्टेट टॉपर बने हैं. बिहार के किशनगंज जिले के अबु बकर सिद्दीकी को जेईई (IIT JE Mains Exam) मुख्य परीक्षा में बिहार राज्य टॉपर घोषित किया गया है. वहीं, रांची की तमन्ना कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं.

परीक्षा में 23 छात्रों को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला

अब तक परिणाम (Jee Main Result 2024) के आधार पर राजबीर को 99.98 परसेंटाइल और तमन्ना 99.95 परसेंटाइल हासिल हुए हैं. जेईई आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के अनुसार, अबु बकर को भारत की शीर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक मिले. अबुबकर को केमिस्ट्री में 100 परसेंटाइल मिले हैं. किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डिंगसोल गांव निवासी अबुजर रहमान के बेटे हैं. अभी आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा (Jee Main Result 2024) के पेपर-1 (B.Tech और Bee) का रिजल्ट जारी हुआ है. परीक्षा में 23 छात्रों को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला.

यह भी पढ़ें:Bihar Board 10th Exam: मैट्रिक परीक्षा गुरुवार से, लखीसराय में बनाए गए 25 केंद्र

जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई

बता दें कि देश भर में कुल 23 लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने शत प्रतिशत परसेंटाइल हासिल किया है जेईई मेंस के पहले चरण की (Jee Main Result 2024) परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई थी. इसमें रांची के लगभग 10,000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में होगी. इसमें सफल अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. अधिकांश अभ्यर्थी रैंकिंग में सुधार के लिए आवेदन करते हैं. इसके बाद इससे भी कठिन जेईई एडवांस की परीक्षा (Jee Main Result 2024) आयोजित होगी.

यह भी पढ़ें:BSEB: कल से बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा शुरू, आधे घंटे पहले बंद हो जाएगी एंट्री

Trending news