Bihar GK Quiz: बिहार का सबसे छोटा सा जिला कौन सा है? ऐसे 10 रोचक सवालों के जवाब जानें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2059372

Bihar GK Quiz: बिहार का सबसे छोटा सा जिला कौन सा है? ऐसे 10 रोचक सवालों के जवाब जानें

Bihar GK Quiz: ये सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत पूछे जाते हैं. अगर आपने इन प्रश्न और उत्तर को याद कर लेते हैं, तो परीक्षा के दौरान ये सवाल पेपर में आ गए आपको हल करने में आसानी होगी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह ऑर्टिकल पढ़ना बहुत जरूरी है. आपको हम यहां पर बिहार से जुड़े 10 सवालों और उनके जवाब देने जा रहे हैं, जो आपको सरकारी नौकरी दिलाने में सहायता कर सकते हैं. ये सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत पूछे जाते हैं. अगर आपने इन प्रश्न और उत्तर को याद कर लेते हैं, तो परीक्षा के दौरान ये सवाल पेपर में आ गए आपको हल करने में आसानी होगी. 

सवाल 1- बिहार का सबसे छोटा सा जिला कौन सा है?

उत्तर- शिवहर

सवाल 2- शिवहर जिला का क्षेत्रफल कितना है?

उत्तर- 443 वर्ग किलोमीटर 

सवाल 3- शिवहर जिले की कुल साक्षरता दर कितनी है?

उत्तर- 53.78 फीसदी 

सवाल 4- जनसंख्या के हिसाब से बिहार का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

उत्तर- शेखपुरा जिला

सवाल 5- बिहार में कुल कितने जिले हैं?

उत्तर- 38 जिले

सवाल 6- बिहार कितने राज्यों के साथ सीमा साझा करता है?

उत्तर- बिहार कुल तीन राज्यों (उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल) और एक देश (नेपाल) के साथ अपनी सीमा साझा करता है.

सवाल 7- बिहार का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है?

उत्तर- पश्चिमी चंपारण

सवाल 8- बिहार का न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है?

उत्तर- स्योहारा जिला

सवाल 9- बिहार के किस जिले में वाल्मीकि वन्य जीव अभ्यारण्य है?

उत्तर- पश्चिमी चंपारण (880.78 वर्ग किमी).

सवाल 10- बिहार में सबसे अधिक बारिश किस जिले में होती है?

उत्तर- किशनगंज

ये भी पढ़ें- दानापुर स्टेशन पर ट्रैक पार करते समय इतने लोगों की होती है मौत,हैरान कर देंगे आंकड़े

Trending news