गुमला में झांगुर गुट और पुलिस के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2609908

गुमला में झांगुर गुट और पुलिस के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरा गखनी जंगल में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झांगुर गुट के बीच मुठभेड़ जारी है. रविवार शाम शुरू हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं. झांगुर गुट के सुप्रीमो "रामदेव" और अन्य उग्रवादियों को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है, जबकि एक उग्रवादी के घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस ने अपील की है कि उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण नीति अपनाकर शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करें.

Encounter between Jhangur group and police in Gumla huge amount of ammunition recovered

गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित देवरा गखनी जंगल में रविवार शाम से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झांगुर गुट और पुलिस के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है. पुलिस और आईआरबी फोर्स ने उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर घने जंगल में तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. 

सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम को जब आईआरबी पुलिस फोर्स छापामारी अभियान चला रही थी, तो झांगुर गुट के उग्रवादियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अतिरिक्त बल की मांग की और मुठभेड़ जारी रखा. सोमवार सुबह गुमला के पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह और आरआरबी के कमांडेंट ने मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन का नेतृत्व किया और उग्रवादियों को चारों तरफ से घेर लिया.

पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में झांगुर गुट के सुप्रीमो 'रामदेव' सहित सभी उग्रवादी घेराबंदी में हैं. हालांकि, गोली लगने से एक उग्रवादी के घायल होने की सूचना मिली है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.

झांगुर गुट लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय है और सरकारी विकास कार्यों में बाधा डाल रहा था. पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने उग्रवादी संगठनों से अपील की है कि वे सरकार की आत्मसमर्पण नीति अपनाकर मुख्यधारा में शामिल हों और शांतिपूर्ण जीवन बिताएं. 

ये भी पढें- IPL 2025 की नीलामी में ईशान किशन पर लगी करोड़ों की बोली, पटना में शुरू किया नया काम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news