Rohtas News Live Update: पुल के पिलर से रेस्क्यू किए गए बच्चे की मौत, 25 घंटे की मशक्कत के बाद निकला था बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1729728

Rohtas News Live Update: पुल के पिलर से रेस्क्यू किए गए बच्चे की मौत, 25 घंटे की मशक्कत के बाद निकला था बाहर

Sasaram News Live Update: बिहार के रोहतास जिले के नसरीगंज थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे से एक बच्चे का बचाने की कवायद जारी है. दरअसल, नासरीगंज- दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच 12 वर्षीय एक बच्चा फंस गया है.

Rohtas News Live Update: पुल के पिलर से रेस्क्यू किए गए बच्चे की मौत, 25 घंटे की मशक्कत के बाद निकला था बाहर
LIVE Blog

सासाराम: Sasaram News Live Update: बिहार के रोहतास जिले के नसरीगंज थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे से एक बच्चे का बचाने की कवायद जारी है. दरअसल, नासरीगंज- दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच 12 वर्षीय एक बच्चा फंस गया है. किशोर को सुरक्षित निकालने को लेकर एनडीआरएफ और स्थानिय प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. करीब दो फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने के कारण किशोर का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है.

08 June 2023
18:48 PM

Rohtas Live Update

रोहतास जिले में सोन नदी पर बने पुल के दो पिलर के बीच फंसे 11 साल के बच्चे की रेस्क्यू के बाद मौत हो गई है. 25 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद उसे पुल के पिलर से बाहर निकाला गया था. बच्चे को गंभीर हालत में सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया था.

17:29 PM

Rohtas Live Update

रोहतास के नासरीगंज इलाके में सोन नदी पर बने पुल के दो पिलर के बीच फंसे 11 साल के बच्चे बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल बच्चे की हालत काफी गंभीर है. उसे सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया है.

17:12 PM

Rohtas Live update

दो फुट से भी कम चौड़ा दरार होने के कारण बच्चे को निकालने में काफी परेशानी आ रही है.

16:09 PM

Rohtas News Live

एनडीआरएफ के कमांडेंट ने बताया कि पुल के पिलर को काटने में सफलता मिलती नहीं दिख रही है. ऐसे में एनडीआरएफ ने फिलहाल इस रेस्क्यू अभियान रोक दिया. अब अप्रोच रोड का स्लैब हटाने का काम किया जा रहा है

15:42 PM

Rohtas news Update

किशोर को सुरक्षित निकालने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. करीब दो फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने से किशोर का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है.

Trending news