Bihar Viral Dog Caste Certificate: बिहार में कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, आधार कार्ड की तस्वीर वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1558022

Bihar Viral Dog Caste Certificate: बिहार में कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, आधार कार्ड की तस्वीर वायरल

Dog Caste Certificate: बिहार में हो रही जाति जनगणना को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. बिहार से लेकर दिल्ली तक इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. इन सबके बीच बिहार के गया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक शख्स ने अपने कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.

Bihar Viral Dog Caste Certificate: बिहार में कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, आधार कार्ड की तस्वीर वायरल

गया: Dog Caste Certificate: बिहार में हो रही जाति जनगणना को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. बिहार से लेकर दिल्ली तक इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. इन सबके बीच बिहार के गया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक शख्स ने अपने कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र की अर्जी देखकर विभाग के लोगों का भी सिर चकरा गया. पूरा मामला गया जिले के गुरारू अंचल कार्यालय का बताया जा रहा है.

कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

गुरारू अंचल कार्यालय में कुत्ते के नाम से जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. इस आवेदन में आवेदक ने जानकारी देते हुए अपना नाम- टॉमी, पिता का नाम-शेरू, माता का नाम- गिनी, ग्राम- पांडेपोखर, ग्राम पंचायत- रौना, वार्ड नंबर-13, अंचल-गुरारू, थाना- कोंच बताया है. वहीं आधार कार्ड का नंबर- 993460458271 डाला गया है. इसके अलावा कुत्ते का आधार कार्ड भी अपलोड किया गया है. गुरुवार (2 फरवरी 2023) को यह पूरा मामला चर्चा में आया.

आधार कार्ड की तस्वीर वायरल

आवेदक ने अपना मोबाइल नंबर- 9934604535 बताय है. पेशे से वो स्टूडेंट है. जाति अनुक्रमांक-113 और उसका जन्म तिथि- 14/4/2022 लिखा गया है. आवेदन संख्या- BCCCO/2023/314491 है. इस आवेदन में आवेदक ने स्वयं शपथ पत्र भी दिया गया है. इन सबके के बीच सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस आवेदन को विभाग ने स्वीकार भी कर लिया गया था. आवेदक के आधार कार्ड पर कुत्ते की फोटो भी लगी है. गुरारू प्रखंड के अंचल अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि शरारती तत्व को जल्द ही चिह्नित करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- OTT release this week: फरवरी में रोमांस और क्राइम वेब सीरीज-फिल्मों का लगेगा तड़का,देखें OTT रिलीज लिस्ट

Trending news