Motihari News: बाहर कमाने बोलकर घर से निकला युवक, पांच दिन बाद मुर्गा मार्केट में गला रेता शव बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2599863

Motihari News: बाहर कमाने बोलकर घर से निकला युवक, पांच दिन बाद मुर्गा मार्केट में गला रेता शव बरामद

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में घर से कमाने के लिए बाहर जाने का बोलकर निकले एक युवक का शव पांच दिन बाद मुर्गा मार्केट में बरामद किया गया है.

मुर्गा मार्केट में गला रेता शव बरामद

मोतिहारी: मोतिहारी में घर से कमाने के लिए बोलकर निकले एक युवक का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि तेतरिया का युवक असरफ अंसारी पांच दिन पहले घर से यह कहते हुए निकला था कि वो बाहर कमाने जा रहा है. पांच दिन बाद आज अशरफ के घर से करीब साठ किलोमीटर दूर चकिया के मुर्गा मार्केट से उसका शव बरामद हुआ है. चकिया रेलवे परिसर में अतिक्रमित भूमि पर बने झोपड़ी नुमा मुर्गा मार्केट से असरफ का गला रेत हत्या हुआ शव लोगों ने देखा था. सुबह सुबह टहल रहे लोगों ने झोपड़ी के अंदर शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया था.

शव को रेल पुलिस ने आज अहले सुबह बरामद किया है. मृतक राजेपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी मो मुस्तकीम का पुत्र अशरफ अंसारी बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलते लोगों में हड़कम मच गया. देखते ही देखते मृतक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. घटना की जानकारी देते हुए रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि युवक की हत्या गला रेत कर की गई है. मृतक की पहचान उसके पॉकेट से बरामद आधार कार्ड से हुआ है. फिर संबंधित थाना से संपर्क करके मृतक की पहचान के लिए उसके परिजन को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड की टीम के अलावा एफएसएल की टीम के सदस्य घटना स्थल से खून के धब्बे सहित झोपड़ी के अंदर व बाहर खम्भे पर मौजूद अंगुली के निशान के नमूने एकत्र किया.

ये भी पढ़ें- Dhanbad News: बिना शर्ट के छात्राओं को भेज दिया था घर, अब विधिक प्राधिकरण ने लिया स्वतः संज्ञान

बताया जाता है कि जांच के बाद ही हत्या में शामिल अपराधियों या हत्या के कारणों का खुलासा होगा. रेल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही लोगों का कहना है कि जिस झोपडी में युवक का शव बरामद हुआ है उस झोपडी में अवैध रूप से ताड़ी व दारू का अवैध कारोबार भी होता था. झोपड़ी में अगल बगल के मुर्गा दुकानदार अपना सामान उसी झोपड़ी में रखते थे. सन्देह के आधार पर दो मुर्गा दुकानदार से चकिया स्टेशन पर जीआरपी की डीएसपी पूछताछ कर रही है कि आखिर पांच दिन पहले घर से कमाने निकला असरफ अंसारी की हत्या क्यों और किसने की है. अशरफ पांच दिनों तक क्या करता रहा और कहां पर रहा ?हत्या के तरीके को देखकर पुलिस का मानना है कि कोई जान पहचान वाला भी हत्या की वारदात में शामिल हो सकता है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news