भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह हाल के दिनों में काफी चर्चाओं में थी. इसकी वजह बना था उनका एक इंटरव्यू, जिसमें एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए कई बड़े स्टार्स पर गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप भी ऐसे वैसे नहीं लगाए थे, उन आरोपों से भोजपुरी सिनेमा जगत हिल गया था. यहां तक की पवन सिंह को मंच से जवाब देना पड़ गया था. हालांकि, पवन सिंह ने भी किसी का नाम नहीं लिया था. मगर, विवाद भरपूर हुआ था. चर्चा तो यहां तक हुई थी कि डिंपल सिंह ने खेसारी लाल यादव को भी टारगेट किया था.
अब एक्ट्रेस डिंपल सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार किसी विवाद की वजह से नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर किए गए अपने एक पोस्ट की वजह से हैं. पोस्ट में तस्वीरें शेयर करते हुए जो कैंप्शन लिखा. वह बेहद इमोशन और विचार करने वाला है.
भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक साथ चार तस्वीरों को पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने लिखा कि 'सफर रोज का है और जाना कहीं नहीं...अब इसी कैप्शन के कई मयाने निकाले जा रहे हैं.
डिंपल सिंह इन तस्वीरों में पीले ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने कई पोज और स्टाइल में फोटो को शूट कराया है. भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह की ये अदा और तस्वीरें दोनों फैन्स को खूब पसंद आई.
इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा कि नाइस आप बहुत खूबसूरत हो. दूसरे यूजर ने लिखा कि आइसन रूपवा सजावल के होई. एक और यूजर ने लिखा कि हाय रब्बा कितनी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़