Bihar Politics: 'थोड़ा धैर्य रखें, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं...', मीसा भारती के बयान से सियासत गरमाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2600771

Bihar Politics: 'थोड़ा धैर्य रखें, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं...', मीसा भारती के बयान से सियासत गरमाई

Misa Bharti News: राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव में भाइयों का रिश्ता है तो बुलाने की क्या आवश्यकता है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप लोग थोड़ा धैर्य रखिए.

मीसा भारती

Misa Bharti Statement: मकर संक्रांति के मौके पर एक बार फिर से बिहार का सियासी पारा चढ़ने लगा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दही-चूड़ा की पॉलिटिक्स एक बार फिर से कुछ बड़ा खेल करेगी. इन अटकलों को लालू परिवार ने और हवा दे दी है. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के अब लालू की बेटी और पाटलिपुत्र से राजद सांसद ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासी पारे को बढ़ा दिया है. नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में आने के सवाल पर मीसा भारती ने पत्रकारों से कहा कि राजनीति में कुछ असंभव नहीं होता है. आप लोग थोड़ा धैर्य रखिए.

मीसा भारती ने कहा कि अच्छे कार्य की शुरुआत खरमास के बाद शुरुआत की जाती है. राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. थोड़ा धैर्य रखें. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव में भाइयों का रिश्ता है तो बुलाने की क्या आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी शुभ कार्य होता है तो उसमें परिवार के सदस्यों को बुलाया नहीं जाता है. राजद सांसद ने कहा कि हिंदू धर्म में मान्यता रहती है कि आज के बाद सब कुछ शुभ कार्य किए जाते हैं. किसी भी अच्छे कार्य की शुरुआत खरमास के बाद की जाती है. सभी राजनीतिक दल अपने तरीके से तैयारी करते हैं और आज के बाद इसमें तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें- लोजपा कार्यालय पहुंचे CM नीतीश, चिराग पासवान से नहीं हुई मुलाकात, बेरंग वापस लौटे

उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में अभी जिस तरह से काफी कुछ चल रहा था, उसमें कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. थोड़ा धैर्य रखें राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि राबड़ी आवास का दरवाजा हर किसी के लिए खुला रहता है. नीतीश कुमार के लिए भी खुला है. वह परिवार के सदस्य हैं. हमारे अभिभावक के तौर पर आना चाहते हैं तो कभी भी आ सकते हैं. परिवार के सदस्य के नाते आते हैं तो दरवाजा हमेशा खुला हुआ है. राजनीतिक तरीके से आएंगे तो हमारे जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वह तय करेंगे कि क्या फैसला लेना है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news