Bihar Politics: जब लालू यादव ने किया था नीतीश कुमार का दही से तिलक, आज भी वायरल हो जाती है वो तस्वीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2600570

Bihar Politics: जब लालू यादव ने किया था नीतीश कुमार का दही से तिलक, आज भी वायरल हो जाती है वो तस्वीर

Bihar Politics: मकर संक्रांति के मौके पर राजद अध्यक्ष लालू यादव ने राबड़ी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया है. मकर संक्रांति पर सोशल मीडिया पर लालू यादव और नीतीश कुमार की एक तस्वीर खूब वायरल होती है.

नीतीश कुमार-लालू यादव

Bihar Politics: पूरे देश में आज (14 जनवरी) को बड़े ही उत्साह के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. बिहार में मकर संक्रांति के दिन विशेष तौर पर दही-चूड़ा के भोज का भी आयोजन भी होता है. दही-चूड़ा भोज का आयोजन अगर राजद अध्यक्ष लालू यादव के आवास पर हो रहा हो, तो सियासी चटोरों को खूब मसाला मिलता है. राजद अध्यक्ष ने राबड़ी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया है. जानकारी के मुताबिक, लालू ने सिर्फ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसमें आयोजित किया है. भोज के लिए सोमवार (13 जनवरी) से ही राबड़ी आवास पर चहल-पहल देखने को मिल रही है.

मकर संक्रांति के मौके पर सोशल मीडिया पर लालू यादव और नीतीश कुमार की एक तस्वीर खूब वायरल होती है. इस तस्वीर में लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दही का तिलक लगाया था. यह तस्वीर 2015 की है. उस वक्त भी मकर संक्रांति पर लालू यादव की ओर से दही-चूड़ा भोज दिया गया था, जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. इसी दौरान लालू यादव ने मुख्यमंत्री के माथे पर दही का टीका लगाया था. लालू ने नीतीश कुमार को विजय का आशीर्वाद देते हुए कहा था कि यह विष्णु भगवान का तिलक है. इससे भाजपा के ग्रह-गोचर का असर नीतीश पर नहीं होगा. यह सुनकर नीतीश कुमार खूब हंसे थे.

ये भी पढ़ें- लालू यादव और विजय सिन्हा ने रखा 'दही चूड़ा' भोज, जानें CM नीतीश का क्या है प्लान?

उसके बाद महागठबंधन को चुनाव में बड़ी जीत भी मिली थी. लेकिन, दो साल बाद ही जुलाई 2017 में नीतीश कुमार का मन बदल गया और पलटबाजी करते हुए दोबारा एनडीए में आ गए थे. राजनीति के जानकार कहते हैं कि उस वक्त अरुण जेटली ने नीतीश कुमार को मोटिवेट किया था और राजद से पाला छुड़ाकर फिर से एनडीए में आने के लिए प्रेरित किया था. 2019 का लोकसभा और 2020 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. नीतीश कुमार 2022 में फिर से राजद के साथ चले गए थे, लेकिन इस बार लालू ने कभी उनका तिलक नहीं किया था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news