Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोजपा कार्यालय में चिराग पासवान नहीं मिले. जिसके बाद नीतीश कुमार भी दही चूड़ा खाए बिना ही वापस लौट गए. सियासी गलियारों में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में मकर संक्रांति पर नेताओं की ओर से दही चूड़ा भोज का आयोजन करने की प्रथा है. दही-चूड़ा की पॉलिटिक्स शतरंज के किसी चाल से कम नहीं है. इस कार्यक्रम के जरिए सालों पुराने गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं तो कई बार नाराजगी भी सामने आ जाती है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से भी आज (14 जनवरी) को दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी आमंत्रित थे. निमंत्रण पर मुख्यमंत्री लोजपा कार्यालय पहुंचे भी लेकिन हैरत की बात ये रही कि उन्हें चिराग पासवान वहां नहीं मिले. इसके बाद नीतीश कुमार दही चूड़ा खाए बिना ही वापस लौट गए.
चिराग पासवान के कार्यालय पहुंचने से पहले ही सीएम नीतीश कुमार के वहां पहुंच गए. मुख्यमंत्री के आने पर लोजपा कार्यकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ही उस समय कार्यालय में मौजूद थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया. मुख्यमंत्री थोड़ी देर वहां रुके और फिर दिवंगत रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित करके वहां से निकल गए. सियासी गलियारों में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें- जब लालू यादव ने किया था नीतीश कुमार का दही से तिलक, आज भी वायरल हो जाती है वो तस्वीर
दूसरी ओर राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी राबड़ी आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया है. हालांकि, इस कार्यक्रम में लालू ने सिर्फ अपनी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है. लालू यादव ने देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को सामाजिक सद्भाव व भाईचारे का प्रतीक बताया. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि हमारी संस्कृति में ये त्योहार मिल-जुलकर मनाने का संदेश देता है. यही भारतीयता की पहचान है. मीडियाकर्मियों ने भी इस विशेष भोज का आनंद लिया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!