Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में ठंड का सितम लगातार जारी है. लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का कहर झेलना पड़ रहा है. राजधानी पटना के मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले 2 सप्ताह से राजधानी शीतलहर की चपेट में था. न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा था, लेकिन अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है. जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली है.
राज्य में पछुआ हवा चलने के कारण सुबह और शाम के समय शीतलहर जैसा हालात रहा, तो वहीं पुरवा के कारण प्रदेश का तापमान दिन के समय सामान्य से ऊपर बना रहा.
सुबह के समय राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जैसे धूम निकली कोहरा साफ हो गया और लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से भी राहत मिलने लगी.
बीते 13 दिनों के दौरान पटना समेत राज्य के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में 5 से 10 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखा गया है.
साल के पहले दिन 1 जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि, 13 जनवरी को पटना का तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने राज्य में अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने की संभावना को जताया है. (इनपुट - सन्नी कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़