Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार लोकसभा चुनाव का छठा फेज कल 25 मई को है. बिहार के छठे फेज के चुनाव में छह सीटों पर मतदान होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बिहार दौरा का दूसरा दिन. आरा के वीर कुमर सिंह स्टेडियम में लोगों को करेंगे संबोधीत.
Trending Photos
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: बिहार लोकसभा चुनाव का छठा फेज कल 25 मई को है. बिहार के छठे फेज के चुनाव में आठ सीटों पर मतदान होना है जिसमें बिहार का वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 8 लोकसभा सीटों पर कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 78 पुरुष और सिर्फ 8 महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इन 86 प्रत्याशियों में से 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से ताल ठोक रहे हैं, जबकि बाकी बचे 35 प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं सातवें चरण की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में बीजेपी फायरब्रांड नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वह आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 12 बजे संबोधित करेंगे सभा. लोगों से NDA प्रत्याशी को वोट करने की अपील करेंगे.