Dhirendra Shastri: मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम सरकार 2 दिनों की झारखंड यात्रा पर आ रहे हैं. झारखंड के गिरिडीह जिला में 2 और 3 नवंबर को उनका कार्यक्रम होगा.
Trending Photos
गिरिडीहः Dhirendra Shastri: देश में फिलहाल बाबा बागेश्वर की धूम है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री समस्या सुलझाने के अंदाज के चलते और कथा वाचक के तौर पर लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हैं. बाबा बागेश्वर की एक झलक पाने के लिए लोग दूर- दूर से आते हैं. अब दूर-दूर से लोग झारखंड के गिरिडीह में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने आएंगे.
बाबा बागेश्वर जल्द रांची की धरती पर पधारेंगे
हालांकि झारखंड की राजधानी रांची के लोगों के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करना आसान हो जाएगा, क्योंकि बाबा बागेश्वर बहुत जल्द रांची की धरती पर पधारेंगे. श्री बागेश्वर धाम सरकार झारखंड आगमन की जानकारी समाजसेवी विनोद सिन्हा ने होटल रेडिसन ब्लू में प्रेस वार्ता कर दी है.
2 दिनों के लिए आएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम सरकार 2 दिनों की झारखंड यात्रा पर आ रहे हैं. झारखंड के गिरिडीह जिला में 2 और 3 नवंबर को उनका कार्यक्रम होगा.
बागेश्वर धाम बाबा का लगेगा दिव्य दरबार
समाजसेवी विनोद सिन्हा ने बताया कि जन जागरण और सनातन धर्म के महत्व की जानकारी देने के लिए बाबा बागेश्वर झारखंड आ रहे हैं. बागेश्वर धाम सरकार मध्य प्रदेश से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट 2 नवंबर को पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से ही चार्टर्ड प्लेन के द्वारा वे गिरिडीह जाएंगे. जहां बागेश्वर धाम बाबा का दिव्य दरबार लगेगा.
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिसको लेकर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक रूप से सुरक्षा इंतजाम करने होंगे. कथा आयोजन स्थल के चारों तरफ ट्रैफिक पुलिस को कई रूट का डायवर्सन करना पड़ेगा. ताकि दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.
इनपुट- आयुष कुमार सिंह
यह भी पढ़ें- Bihar News: राजद-जदयू की मंशा पर पानी फिरा, केंद्र ने नहीं किया सर्वे का विरोध: सुशील मोदी