बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दरभंगा में आयोजित महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में भाग लिया, जहां उन्होंने कहा कि अगर महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर नहीं होते तो देश का नाम हिन्दुस्तान की बजाय मुगलिस्तान होता. उन्होंने राहुल गांधी और लालू यादव की मुलाकात पर तंज करते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है और वह केवल आरजेडी के सहारे अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.
Trending Photos
बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दरभंगा में आयोजित महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप की वीरता और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि अगर महाराणा प्रताप जैसे शूरवीर इस देश में नहीं होते तो इस देश का नाम हिन्दुस्तान नहीं, बल्कि मुगलिस्तान होता. उन्होंने यह भी कहा कि महाराणा प्रताप का रास्ता हमें एकजुट रहकर देश को मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू यादव के बीच हुई मुलाकात पर नीरज कुमार बबलू ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है. उनका आरोप था कि कांग्रेस आरजेडी के सहारे अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का सहारा मिला था, जबकि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पास कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है. इस कारण महागठबंधन में बेचैनी है और लोग अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.
नीरज कुमार बबलू ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को देश और राज्य की समस्याओं के बारे में कोई सही जानकारी नहीं है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने आलू से सोना बनाने और जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बातें की थीं, जो देश के मुद्दों से बिल्कुल भी मेल नहीं खातीं. नीरज कुमार बबलू ने जातीय जनगणना को सही बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से उचित और सही कदम है.
पशुपति कुमार पारस के लालू यादव से मुलाकात पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि यह मिलना-जुलना चलता रहता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपति कुमार पारस को भारत सरकार में मंत्री बनाकर उन्हें बड़ा सम्मान दिया था. नीरज कुमार बबलू ने पशुपति कुमार पारस से यह उम्मीद जताई कि उन्हें यह तय करना होगा कि वे सम्मान देने वाले के साथ रहें या फिर किसी अन्य के साथ.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!