एक ई रिक्शा चालक को बदमाशों ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया
Trending Photos
Begusarai: बिहार के बेगूसराय से अक्सर आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं. बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. बेगूसराय में मामूली विवाद पर बदमाशों ने ई रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की गई है.
इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
दरअसल, यह मामला बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र का है. यहां पर एक ई रिक्शा चालक को बदमाशों ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज जारी है. घायल की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 शंकरपुर वखड्डा गांव के रहने वाला मंजेश कुमार के रूप में हुई है.
बदमाशों ने की गाली गलौज
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि वह शाम को सब्जी मंडी से केला अनलोड करके घर आ रहा था. तभी गांव पहुंचते ही प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर वखड्डा के निकट बदमाशों ने उसके साथ गाली गलौज की. उन्होंने बताया कि जब वह इसकी शिकायत लेकर बदमाशों के घरवालों के पास गए तो उन्होंने उसे समझाने की वजह उनके साथ लड़ाई करने लगे.
26 हजार नगद छीने
घायल की मां ने आरोप लगाया है कि मंजेश को रिक्शा से उतार कर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया. हालांकि उसने अपनी गर्दन को बचा लिया लेकिन नाक काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने 26 हजार नगद छीन लिए.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस घटना को लेकर पीड़ित परिजन ने आरोपियों के खिलाफ मटिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई.