Patna Latest News: पटना के मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गंगा नदी पर नाव से रंगदारी वसूलने को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. जबकि, एक शख्स लापता हो गया. परिजन ने लापता शख्स की हत्या कर नदी में फेंकने का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Patna News: बिहार की राजधानी में पटना के ग्रामीण इलाकों में सोन और गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद माफियाओं का राज शुरू हो जाता है. सैकड़ों की संख्या में अवैध बालू निकासी करने और रंगदारों द्वारा गंगा नदी में नाव से हथियार लैस होकर नाविकों से वसूली जाती है. रंगदारी नहीं देने पर इनके द्वारा नाविकों पर गोली चलाई जाती है.
ताजा मामला मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गंगा नदी का है. जहां इन लोगों द्वारा नाविकों से रंगदारी वसूलने के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगने की बात सामने आई है, जिसमें एक शख्स लापता है. स्थानीय लोगों की माने तो लापता शख्स को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद उसे गंगा नदी में फेंक दिया गया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की अनुसंधान कर रही है.
घटनास्थल पर एसएफएल (SFL) की टीम के साथ मनेर पुलिस पहुंचकर मौके का जायजा लिया और घटनास्थल से गोली के खोखा समेत ब्लड सैंपल को बरामद किया. इस संबंध में मनेर थाना के एडिशनल एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि गंगा नदी में गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसमें दो लोगों को गोली लगी है, एक शख्स लापता बताए जा रहा है. घायल शख्स को इलाज के लिए लाया गया है.