पटना में एनकाउंटर, पुलिस के चढ़े हत्थे 2 अपराधी, 2 फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2590929

पटना में एनकाउंटर, पुलिस के चढ़े हत्थे 2 अपराधी, 2 फरार

Encounter in Patna: पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपराधियों को गोली मार कर घायल कर दिया. वहीं, कार्रवाई के दौरान गौरी चौक थाना के सी विवेक कुमार को भी अपराधियों ने गोली मार दी.

पटना में एनकाउंटर

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों को बीच 7 जनवरी, 2025 सोमवार की रात मुठभेड़ हो गई. जिले के गौरीचक थाने के 2019 बैच के दरोगा विवेक अपराधियों का पीछा करने के दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. गौरीचक पुलिस टीम फुलवारी शरीफ के हिंदूनी इलाके में अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस के अनुसार, चार संदिग्ध अपराधियों को पकड़ने की कोशिश के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में एसआई (SI) विवेक को गोली लग गई. उन्हें तुरंत इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस की तत्परता से मौके पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 4 अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. फुलवारी शरीफ पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें:रविवार रात आसमान से गिरा 'चमत्कारी' पत्थर, मंगलवार सुबह आ गया बिहार में भूकंप!

4 अपराधियों का पीछा करने के दौरान पुलिस पर उन लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. इस गोलीबारी में दो बदनाम घायल हो गए. वहीं, अपराधी भागने में सफल हो गए. घटना वाली जगह पर जमीन पर भारी मात्रा में गोली के धोखे और पिस्तौल गिरे पड़े हैं. 

यह भी पढ़ें:पत्नि घर से बेच रहीं थी शराब,पति करता था होम डिलीवरी, लेकिन जब पुलिस ने मारा छापा तो

रिपोर्ट: इश्तियाक खान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news