बेगूसराय में बदमाशों का आतंक, चिमनी पर हमला कर आदिवासी मजदूर की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592409

बेगूसराय में बदमाशों का आतंक, चिमनी पर हमला कर आदिवासी मजदूर की हत्या

Begusarai News: चिमनी के मालिक आको सिंह का कहना है कि इस हमले के पीछे रंगदारी और पुरानी दुश्मनी का मामला हो सकता है. उन्होंने बताया कि गांव के कुख्यात बदमाश गोल्की सिंह ने उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसी विवाद के कारण चिमनी पर हमला किया गया.

 

बेगूसराय में बदमाशों का आतंक, चिमनी पर हमला कर आदिवासी मजदूर की हत्या

बेगूसराय: बेगूसराय में अपराधियों का आतंक एक बार फिर सामने आया है. नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में स्थित ए वन चिमनी पर देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में झारखंड के गुमला जिले के भूरौ गांव निवासी 28 वर्षीय आदिवासी मजदूर लक्ष्मण उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि अन्य मजदूरों के साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है, जब चिमनी पर मजदूर अपने काम में व्यस्त थे. तभी आठ की संख्या में बदमाश वहां पहुंचे और बिना किसी बातचीत के मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान लक्ष्मण उरांव को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष अपनी टीम के साथ सुबह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की.

रंजिश और रंगदारी की आशंका
चिमनी मालिक आको सिंह ने इस हमले के पीछे रंगदारी और पुरानी रंजिश का शक जताया है. उनका कहना है कि गांव के ही कुख्यात बदमाश गोल्की सिंह ने उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इसी विवाद को लेकर चिमनी पर हमला किया गया. गौरतलब है कि 2021 में इसी गांव में गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आको सिंह और उनके परिवार पर आरोप लगा था. उसी दिन प्रतिशोध में आको सिंह के ट्रैक्टर चालक की बम मारकर हत्या कर दी गई थी. चिमनी मालिक का कहना है कि बदमाश लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

गांव में तनावपूर्ण माहौल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि बदमाश अचानक पहुंचे और मजदूरों पर हमला करना शुरू कर दिया. एक मजदूर ने कहा कि हम कुछ समझ पाते, इससे पहले उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. लक्ष्मण भाई को गोली मार दी गई. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.

इनपुट - राजीव कुमार 

Trending news