भोजपुरी सनसनी त्रिशा कर मधु एक का एक पुराना गाना वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इसी गाने पर एक्ट्रेस ने रील वीडियो भी बनाया है. गाने पर एक सिज़लिंग डांस को को इंस्टग्राम पर शेयर किया और सुर्खियों में आ गई हैं. नेट-कढ़ाई वाली सफेद साड़ी पहने अभिनेत्री त्रिशा कर मधु ने इंस्टाग्राम रील ना देब पइचा (Nun deb paichaa) पर अपने कमला का डांस किया है.
इसमें कोई शक नहीं है कि अभिनेत्री त्रिशा कर मधु के कातिलाना डांस मूव्स ने फ्लोर पर आग लगा दी. अब यह वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ, जिससे उसके फैन्स पूरी तरह प्रभावित हुए.
वीडियो को अभिनेत्री के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट 'trishakarmadhuofficial' पर पोस्ट किया गया है. पोस्ट को गाने के नाम के साथ कैप्शन दिया गया Nun deb paichaa है.
वायरल डांस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं. कई यूजर्स ने उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन की तारीफ की, जबकि कुछ ने उनके पिछले एमएमएस लीक विवाद को उठाया.
बता दें कि पियवा न देहब पइचा भोजपुरी गाना है. इस म्यूजिक वीडियो में त्रिशा कर मधु ने काम किया है. इस गाने को अकुंश राजा ने गाया है. गाना बहुत कमाल का है.
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि त्रिशा कर मधु भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. हालांकि, साल 2021 में वह दुर्भाग्यपूर्ण एमएमएस लीक विवाद में फंस गईं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि त्रिशा कर मधु का एक निजी वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़