Bihar Train: बिहार से कुंभ जाना हुआ आसान, रेलवे चलाने जा रहा 16 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592456

Bihar Train: बिहार से कुंभ जाना हुआ आसान, रेलवे चलाने जा रहा 16 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: महाकुंभ में स्नान करने में बिहार के श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है.

प्रतीकात्मक

Kumbh Special Train: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस साल महाकुंभ लग रहा है. इस महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस महाकुंभ में करीब 45 करोड़ के करीब श्रद्धालु पहुंचेंगे. बिहार के लोगों को महाकुंभ में स्नान करने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. रेलवे ने बिहार से प्रयागराज के लिए आठ जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इनमें 5 जोड़ी ट्रेनें पटना जंक्शन, गया और पाटलिपुत्र होकर चलेंगी.

देखें पूरी लिस्ट

गाड़ी संख्या 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते). सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (05559) 18 जनवरी 2025 को सहरसा से सुबह 09.00 बजे खुलकर दोपहर 02.45 बजे पटना पहुंचेगी. शाम 07.40 बजे डीडीयू, रात 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (05560) 19 जनवरी 2025 टूण्डला से सुबह 11.20 बजे खुलकर शाम 07.00 बजे प्रयागराज होते हुए अगले दिन रात 12.10 डीडीयू के रास्ते सुबह 03.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.

गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी.

गाड़ी सं. 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 फरवरी, 2025 को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- भागलपुर वासियों का जाग जाएगा भाग्य! पीरपैंती में ही बनेगा पावर प्लांट, हरी झंडी मिली

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news