Film Festival 2025: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची फिल्म 'चम्पारण सत्याग्रह'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592595

Film Festival 2025: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची फिल्म 'चम्पारण सत्याग्रह'

East CHamparan News: बिहार महोत्सव 2024 दिल्ली, गोवा इंटरनेशनल फिल्म कंपटीशन 2024 गोवा, स्वर्ण भारत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 मुम्बई, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 मुम्बई में पहुंची है फिल्म 'चम्पारण सत्याग्रह'. 

फिल्म 'चम्पारण सत्याग्रह'

East CHamparan: डा. राजेश अस्थाना की फिल्म 'चम्पारण सत्याग्रह' फीचर फिल्म कैटिगरी में चार फिल्म फेस्टिवल, बिहार महोत्सव 2024 दिल्ली, गोवा इंटरनेशनल फिल्म कंपटीशन 2024 गोवा, स्वर्ण भारत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 मुम्बई, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 मुम्बई में ऑफिशियली सलेक्ट होने से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. 

फिल्म चम्पारण सत्याग्रह के सलेक्शन के पश्चात् फिल्म के अभिनेता और निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में पहले असहयोग आंदोलन के रूप में चम्पारण सत्याग्रह का नाम स्वर्णाक्षरों में उल्लेखित है. आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है. उन्हें यह मालूम नही है कि उनके पूर्वजों ने कितनी कुर्बानियां दी है. युवा पीढ़ी को इसी इतिहास से अवगत कराने के लिए युवराज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की तरफ से 'चम्पारण सत्याग्रह' नाम से भव्य फीचर फिल्म बनायी गई है. 

पूरी फिल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती है. युवराज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की तरफ से कॉरपोरेट रूप में बन रही यह फिल्म सुप्रसिद्ध गांधीवादी ब्रजकिशोर सिंह लिखित चम्पारण में बापू और डा. राजेश अस्थाना द्वारा लिखित पुस्तक 'चम्पारण सत्याग्रह गाथा' से संदर्भित है. युवा फिल्मकार ई. युवराज द्वारा निर्मित 'चम्पारण सत्याग्रह' की परिकल्पना, कथानक, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय और निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बिहार के चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है. फिल्म में लगभग 168 कलाकारों ने डायलॉग के साथ अभिनय का जलवा बिखेरा है एवं 1000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ साथ बैल, घोड़ा और हाथी ने भी अभिनय किया है. 

फिल्म की सह निर्मात्री डा. सीमा रानी, अस्मिता राज, सुरभि श्रीवास्तव और अशोक सहनी हैं, तो गीतकार चम्पारण के ही गीतों के राजकुमार की उपाधि से विभूषित पंडित अश्विनी कुमार आंसू और डा. राजेश अस्थाना हैं. संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब हैं. फिल्म में छायांकन अशोक माही, कास्टिंग डायरेक्टर शहज़ाद खान, बिजनेस हेड आकाश मित्तल, प्रोडक्शन हेड सम्राट, स्थिर छाया रिंकू गिरी का है तो संपादन मुंबई में बिहार के चर्चित फिल्म संपादक कृष्ण मुरारी यादव, पोस्ट प्रोडक्शन जी फोकस स्टूडियो मुम्बई, डी आई संपादन राज मिनरुल, वीएफएक्स और क्रोमा रविन्द्र कुमार मौर्य, थ्री डी सुरेन्द्र पंडित, मिक्सिंग शाहनवाज़, साउंड डिजाइन राजा यादव पीआरओ समरजीत हैं.

फिल्म चम्पारण सत्याग्रह के सलेक्शन के पश्चात् फिल्म के अभिनेता और निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में पहले असहयोग आंदोलन के रूप में चम्पारण सत्याग्रह का नाम स्वर्णाक्षरों में उल्लेखित है. आज की युवा पीढ़ी चम्पारण सत्याग्रह को न के बराबर जानती है. उन्हें यह मालूम नही है कि उनके पूर्वजों ने कितनी कुर्बानियां दी है. युवा पीढ़ी को इसी इतिहास से अवगत कराने हेतु युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा 'चम्पारण सत्याग्रह' नाम से भव्य फीचर फिल्म बनायी गई है. पूरी फिल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराती है. 

यह भी पढ़ें:'किस कलर का पहनी हो?' आखिर खेसारी लाल यादव ने ये किससे पूछा लिया

युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट द्वारा कॉरपोरेट रूप में बन रही यह फिल्म सुप्रसिद्ध गांधीवादी ब्रजकिशोर सिंह लिखित 'चम्पारण में बापू' और डा. राजेश अस्थाना द्वारा लिखित पुस्तक 'चम्पारण सत्याग्रह गाथा' से संदर्भित है. युवा फिल्मकार ई. युवराज द्वारा निर्मित 'चम्पारण सत्याग्रह' की परिकल्पना, कथानक, स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बिहार के चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है. फिल्म में लगभग 168 कलाकारों ने डायलॉग के साथ अभिनय का जलवा बिखेरा है एवं 1000 जूनियर आर्टिस्ट के साथ साथ बैल, घोड़ा और हाथी ने भी अभिनय किया है.

रिपोर्ट: पंकज कुमार

यह भी पढ़ें:'जवानी भईल आग', आम्रपाली और निरहुआ का सुहागरात वाला म्यूजिक वीडियो देखा क्या?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news