Dhanbad News: निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उनके साथी उन्हें ठगी के लिए मोबाइल नंबर देते थे. साथी अपराधी उस पैसे में से 40 प्रतिशत हिस्सा रखकर बाकी रकम इन्हें लौटा देते थे.
Trending Photos
धनबाद: धनबाद जिले में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय होकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में निरसा थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस और निरसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली
छापेमारी में तीन गिरफ्तार, मोबाइल और सिम जब्त
जानकारी के अनुसार निरसा थाना क्षेत्र के पिठाकियारी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने मुकेश रविदास, लक्ष्मण रविदास और सुखदेव रविदास को गिरफ्तार किया. छापेमारी छोटकू रविदास के घर के पास तालाब के पीछे की गई. इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, 16 सिम कार्ड, एटीएम और क्रेडिट कार्ड सहित ठगी में इस्तेमाल किए गए कई दस्तावेज बरामद किए.
अपराधियों ने कबूला जुर्म
निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उन्होंने खुलासा किया कि उनके अन्य सहयोगी उन्हें मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते थे. इन नंबरों के जरिए ये लोग ठगी कर पैसे जुटाते और रकम अपने साथियों के खातों में जमा करवाते थे. साथी अपराधी इस रकम में से 40 प्रतिशत हिस्सा काटकर बाकी राशि इन्हें लौटा देते थे.
अन्य राज्यों में भी जुड़े ठगी के तार
गिरफ्तार अपराधियों के पास से तेलंगाना और तमिलनाडु में ठगी में इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इन राज्यों में उनके खिलाफ साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने जप्त सूची में ठगी से जुड़े मोबाइल नंबरों के दस्तावेज भी शामिल किए हैं.
पुलिस की सतर्कता और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अज्ञात नंबरों से आए कॉल पर किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की है. पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में खौफ का माहौल है और लोगों में सुरक्षा की उम्मीद जगी है.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
ये भी पढ़िए- BJP विधायक के साथ बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ी कार, गंभीर रूप से घायल