राजद के अवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा अध्यक्ष, तेजस्वी बोले-20 लाख नौकरी दूंगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1239119

राजद के अवध बिहारी चौधरी बने बिहार विधानसभा अध्यक्ष, तेजस्वी बोले-20 लाख नौकरी दूंगा

इस दौरान सदन के नेता के तौर तेजस्वी यादव ने भाषण दिया और एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दस लाख नहीं बल्कि बीस लाख नौकरी दूंगा.

तेजस्वी यादव ने कहा दस लाख नहीं बल्कि बीस लाख नौकरी दूंगा.

पटना: बिहार विधानसभा में गुरुवार को एक अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, विधानसभा के अंदर जिस कमरे में विधायक बैठते हैं उसी कमरे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के विधायकों की मौजदूगी में सदन की कार्यवाही चलाई गई. इसमें राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई तो वहीं तेजस्वी को सदन का नेता चुना गया.

20 लाख नौकरी देने का ऐलान
कुल मिलाकर कहें कि जिस तरह से सदन चलता है ठीक उसी अंदाज में कार्यवाही चलाई गई. इस दौरान सदन के नेता के तौर तेजस्वी यादव ने भाषण दिया और एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दस लाख नहीं बल्कि बीस लाख नौकरी दूंगा. दरअसल, जब ये सब हो रहा था तो सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन चला रहे थे.

विधायकों का हुआ सम्मान
इधर, बुधवार को AIMIM छोड़ राजद में शामिल हुए चारों विधायकों को तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सम्मानित किया. पटना स्थित राजद ऑफिस में सभी विधायकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. विपक्ष में होते हुए भी हमने चारों विधायकों को पार्टी में शामिल कराया है.

बिहार में अकेले चुनाव लड़ें BJP: तेजस्वी
तेजस्वी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि वह जल्द ही सीमांचल क्षेत्र का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त होने के कारण सीमांचल में गरीबी के हालत हैं.

बता दें कि बुधवार को एआईएमआईएम के पांच में चार विधायक राजद में शामिल हो गए. इनमें जोकीहाट से शाहनवाज, बहादुरगंज से मोहम्मद अनजार नईमी, कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है. ये सभी विधायक राजद नेता तेजस्वी यादव के सामने शामिल हुए.

Trending news