Indian Railways:रेलवे ने दिया UP-बिहार के लोगों को तोहफा, इन शहरों के लिए चलेगी अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, जानें रूट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1261328

Indian Railways:रेलवे ने दिया UP-बिहार के लोगों को तोहफा, इन शहरों के लिए चलेगी अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, जानें रूट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रेलयात्र‍ियों पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्री जनता के लिए तोहफा दिया है. इस दौरान रेलवे ने अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेनों (Un-reserved Special Trains) का संचालन शुरू किया है.

 (फाइल फोटो)

Patna: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रेलयात्र‍ियों पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्री जनता के लिए तोहफा दिया है. इस दौरान रेलवे ने अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेनों (Un-reserved Special Trains) का संचालन शुरू किया है. हालांकि यात्रा के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के संबंध में जारी गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है. आइये जानते हैं रेलवे के द्वारा शुरू की गई ट्रेन: 

यहां देखें सूची और रूट 

1. ट्रेन संख्या 05036 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोरखपुर से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी जोक‍ि मार्ग में गोरखपुर कैण्ट से 05.44 बजे, उनौला से 05.53 बजे, पिपराइच से 06.03 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 06.12 बजे, बोदरवार से 06.18 बजे, कप्तानगंज से 06.35 बजे, मठिया बरघाट हाॅल्ट से 06.46 बजे, लक्ष्मीगंज से 06.52 बजे, रामकोला से 07.00 बजे, बड़हरागंज से 07.10 बजे, पडरौना से 07.23, कठकुइंया से 07.33 बजे, चाफ हॉल्‍ट से 07.41 बजे, दुदही से 07.47 बजे, गौरी श्रीराम से 07.55 बजे, तमकुही रोड से 08.05 बजे, तरयासुजान से 08.15 बजे, तिनफेरिया से 08.22 बजे, जलालपुर से 08.28 बजे, सिपाया से 08.36 बजे, सासामुसा से 08.50 बजे, नरकटिया बाजार हॉल्‍ट से 08.56 बजे, थावे से 09.10 बजे, हथुआ से 09.22 बजे, अमलोरी सरसर से 09.50 बजे तथा सीवान कचहरी से 10.03 बजे छूटकर सीवान 10.20 बजे पहुंच जाएगी. 

2.ट्रेन संख्‍या 05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन सीवान से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी जोक‍ि मार्ग में सीवान कचहरी से 17.53 बजे, अमलोरी सरसर से 18.01 बजे, हथुआ से 18.12 बजे, थावे से 18.30 बजे, नरकटिया बाजार हॉल्‍ट से 18.38 बजे, सासामुसा से 18.44 बजे, सिपाया से 18.51 बजे, जलालपुर से 18.57 बजे, तिनफेरिया से 19.04 बजे, तरयासुजान से 19.10 बजे, तमकुही रोड 19.20 बजे, गौरी श्रीराम से 19.28 बजे, दुदही से 19.35 बजे, चाफ हॉल्‍ट से 19.42 बजे, कठकुइंया से 19.49 बजे, पड़रौना से 19.58 बजे, बड़हरागंज से 20.07 बजे, रामकोला से 21.17 बजे, लक्ष्मीगंज से 20.25 बजे, मठिया बरघाट हॉल्‍ट से 20.32 बजे, कप्तानगंज से 20.50 बजे, बोदरवार से 20.57 बजे, महुअवा खुर्द हॉल्‍ट से 21.04 बजे, पिपराइच से 21.12 बजे, उनौला से 21.22 बजे तथा गोरखपुर कैण्ट से 21.57 बजे छूटकर गोरखपुर 22.10 बजे पहुंच जाएगी. 

इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच होंगे. 

 

Trending news