Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, वैशाली में सबसे ज्यादा तो गोपालगंज में सबसे कम वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2262340

Bihar Lok Sabha Chunav Highlights: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, वैशाली में सबसे ज्यादा तो गोपालगंज में सबसे कम वोटिंग

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 78 पुरुष और सिर्फ 8 महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

लोकसभा चुनाव 2024
LIVE Blog

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए आज (शनिवार, 23 मई) 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें बिहार की 8 सीटें भी शामिल हैं. बिहार में जिन 8 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें- वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज आती हैं. इन 8 लोकसभा सीटों पर कुल 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें 78 पुरुष और सिर्फ 8 महिला प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इन 86 प्रत्याशियों में से 23 प्रत्याशी बड़ी पार्टियों से ताल ठोंक रहे हैं, जबकि बाकी बचे 35 प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं.

25 May 2024
19:34 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: बिहार में 8 सीटों पर 55.45 प्रतिशत मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि अभी तक बिहार के सभी आठ लोकसभा क्षेत्र में अनुमानित मतदान प्रतिशत 55.45 है. इसमें बढ़ोतरी हो सकती है.

17:52 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: शाम 5 बजे तक बिहार में 52.24 प्रतिशत मतदान

बिहार की 8 लोकसभा सीट पर सुबह से मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक पूरे राज्य में 52.24 प्रतिशत मतदान हुआ.

गोपालगंज- 46.77%

महाराजगंज- 49.15%

पश्चिमी चंपारण- 55.22%

पूर्वी चंपारण- 55.78%

शिवहर- 54.34%

सीवान- 47.49%

वैशाली- 56.11%

16:35 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: चुनाव आयोग पहुंचा राजद

राजद प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने DEO सीतामढ़ी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है. जेडीयू प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने का उन्होंने आरोप लगाया है.

15:59 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: 3 बजे तक बिहार में 45.21 प्रतिशत मतदान

बिहार की 8 लोकसभा सीट पर सुबह से मतदान जारी, 3 बजे तक पूरे राज्य में 45.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

पश्चिम चंपारण: 47.31 प्रतिशत

पूर्वी चंपारण: 46.71 प्रतिशत

सिवान:39.81 प्रतिशत

महाराजगंज: 42.47 प्रतिशत

गोपालगंज: 41.51 प्रतिशत

वैशाली:48.94 प्रतिशत

शिवहर :48.19 प्रतिशत

वाल्मीकीनगर :47.19 प्रतिशत

 

15:23 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: BJP प्रत्याशी संजय जायसवाल पर FIR दर्ज

बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. बीजेपी कैंडिडेट पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है. नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. उड़न दस्ता दल के मजिस्ट्रेट सीओ कुमार राघवेंद्र ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. संजय जायसवाल पर मोबाइल से आज के दिन चुनावी प्रचार-प्रसार करने का आरोप है.

13:14 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग परसेंटेज 

  1. पश्चिम चंपारण: 37.75%
  2. पूर्वी चंपारण: 37.57% 
  3. सीवान: 31.59% 
  4. महाराजगंज: 34.75% 
  5. गोपालगंज: 34.65% 
  6. वैशाली: 40.48% 
  7. शिवहर: 38.89% 
  8. वाल्मीकि नगर: 36.64% 
12:47 PM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: मोतिहारी के कोटवा में वीवीपैट में दिक्कत, बदला गया

मोतिहारी के कोटवा के चितरिया बूथ संख्या 111 का खराब वीवीपैट बदला गया. 45 मिनट मतदान बाधित रहने के बाद मतदान शुरू हुआ. लाइट के नीचे वीवीपैड रखने से खराब हुआ था.

11:58 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: सीवान में बूथ संख्या 253 पर EVM बिगड़ी

सीवान में बूथ संख्या 253 पर EVM गड़बड़ी आने से कुछ समय के लिए मतदान बाधित हो गया. हालांकि, टेक्निकल टीम ने उसे थोड़ी देर बाद चालू कर दिया. जिसके बाद वोटिंग फिर शुरू हुई.

11:44 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: महराजगंज में अब तक 24 प्रतिशत मतदान

छपरा जिले की महराजगंज लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है. यहां अब तक 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पिछले चरण में हुई हिंसा के बाद 5वें दिन भी भिखारी ठाकुर चौक पर पुलिस लगातार कैंप कर रही है.  

11:33 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: सुबह 11 बजे तक 23.67 फीसदी हुआ मतदान

  1. पश्चिम चंपारण: 23.84%
  2. पूर्वी चंपारण: 23.10%
  3. सिवान: 22.42%
  4. महाराजगंज: 23.57% 
  5. गोपालगंज: 22.61% 
  6. वैशाली: 27.98%
  7. शिवहर: 25.77%
  8. वाल्मीकिनगर: 20.11%
11:13 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: सुगौली में ट्रेन से कटकर मतदान कर्मी की मौत

मोतिहारी के सुगौली में मिथिला ट्रेन से कटकर एक मतदान कर्मी की मौत हो गई. मृतक रिजर्व में मतदान कर्मी बताया गया है. जीआरपी पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.

09:56 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: पश्चिम चंपारण के सुगौली में फिर शुरू हुई वोटिंग

पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के सुगौली के बूथ संख्या 172 पर एवीएम के तीन नंबर में आई खराबी के कारण करीब आधा घंटा मतदान रहा बाधित. बाद एवीएम बदलने पर मतदान हुआ शुरू.

09:49 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: वाल्मीकिनगर में RJD प्रत्याशी दीपक यादव ने किया मतदान

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी दीपक यादव ने लाइन में लगकर अपना वोट डाला. मतदान के बाद राजद प्रत्याशी कहा कि जनता जो भी रिजल्ट देगी, 4 जून को वह सर्वमान्य होगा. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि नगर लोकसभा में 33 साल का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है. क्षेत्र में बदलाव की लहर है.

09:37 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: सुबह 9 बजे तक 09.66 फीसदी हुआ मतदान

पश्चिम चंपारण- 09.35 फीसदी
पूर्वी चंपारण- 08.95 प्रतिशत
सिवान- 10.54 फीसदी
महाराजगंज- 09.06 प्रतिशत
गोपालगंज- 09.49 फीसदी
वैशाली- 11.95 प्रतिशत
शिवहर- 09.25 फीसदी
वाल्मीकिनगर- 08.55 प्रतिशत

09:31 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: महागठबंधन उम्मीदवार को जीत की उम्मीद

पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस सीट एनडीए की हार होगी. इतना ही नहीं उन्होंने बिहार की अधिक से अधिक सीटों पर इंडी गठबंधन की जीत का दावा किया.

09:01 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: गोपालगंज में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार

गोपालगंज संसदीय क्षेत्र के बरौली विधानसभा के मतदान केंद्र सं 220 और 221 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. यहां 9 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. मतदान अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं.

07:58 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: पश्चिम चंपारण के बेतिया में संजय जयसवाल किया मतदान

विपिन आदर्श मध्य विद्यालय बूथ संख्या 71 पर एनडीए के प्रत्याशी संजय जयसवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा.

07:52 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: सीवान में हिना शहाब ने अपना वोट डाला

सीवान लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं हिना शहाब ने प्रतापपुर बूथ पर अपना मतदान किया. दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने अपनी जीत का दावा किया है.

07:48 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: गोपालगंज में डीएम-एसपी ने किया मतदान

गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हो गया. जिले के 6 विधानसभा में 2,006 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. गोपालगंज डीएम मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर प्रखंड कार्यालय स्थिति मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की.

07:45 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: गोपालगंज में EVM खराब हुई, बदलने की मांग

गोपालगंज के कुचायकोट के सिरिसिया मतदान संख्या 302 का EVM खराब होने की जानकारी मिल रही है. जिसके कारण मतदान रुका हुआ है.

07:42 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: वाल्मीकिनगर में महिला वोटर काफी उत्साहित

वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत बगहा शहर में महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां महिलाएं अपना सारा कामकाज छोड़कर सबसे पहले वोट डालने पहुंच रही हैं. महिला वोटर्स का कहना है पहले मतदान फिर जलपान.

06:50 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: सीवान में NDA प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने मतदान किया

सीवान लोकसभा क्षेत्र की एनडीए समर्थित JDU प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने सुबह-सुबह ही बूथ संख्या 143 पर जाकर अपना वोट डाला. उनके साथ उनके पति और जिरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा भी मतदान करने पहुंचे थे. दोनों ने वोट डालने के बाद जनता से भी मतदान की अपील की.

06:40 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: किस सीट पर किसके बीच है महामुकाबला?

 

लोकसभा सीट एनडीए महागठबंधन
वाल्मिकी नगर सुनील कुमार पिंटू (जेडीयू) दीपक यादव (राजद)
पश्चिम चंपारण डॉ. संजय जायसवाल (बीजेपी) मदन मोहन तिवारी (कांग्रेस)
पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह (बीजेपी) राजेश कुशवाहा (वीआईपी)
शिवहर लवली आनंद (जेडीयू) रितु जायसवाल (राजद)
वैशाली वीणा देवी (लोजपा-रामविलास) विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला (कांग्रेस)
गोपालगंज आलोक सुमन (जेडीयू) चंचल पासवान (वीआईपी)
महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी) आकाश प्रसाद सिंह (कांग्रेस)
सीवान विजय लक्ष्मी कुशवाहा (जेडीयू) अवध बिहारी चौधरी (राजद)
06:39 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: गोपालगंज में सबसे अधिक मतदाता

इन 8 सीटों में से गोपालगंज में सबसे अधिक 20,27,054 मतदाता हैं, जबकि पश्चिम चंपारण में सबसे कम 17,59,234 मतदाता हैं. 

06:38 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: युवा चुनेंगे अपनी नई सरकार

सभी 8 सीटों पर 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 31,49,316 हैं. जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 2,12,496 मतदाता हैं.

06:35 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: एक करोड़ 24 लाख से ज्यादा वोटर

6वें चरण की सभी 8 सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,49,32,165 है, जिनमें से 78,23,793 पुरुष और 71,07,944 महिला वोटर हैं. जबकि थर्ड जेंडर 428 हैं. 

06:33 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: गोपालगंज में 20 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान

गोपालगंज में कुल 20 लाख 24 हजार वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 245 सेक्टर, 45 जोनल व 6 सुपर जोनल पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा समाहरणालय सभा कक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

06:29 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: वाल्मीकिनगर में 1828 बूथ बनाए गए

वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में आज मतदान के लिए कुल 1828 मतदान बूथ बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाबलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं. पूरे क्षेत्र को कई जोन और सुपर जोन में बांटकर SDPO खुद निगरानी कर रहे हैं. सुबह 7 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 

06:25 AM

Bihar Lok Sabha Chunav Phase 6: मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प. चंपारण लोकसभा सीट पर मतदान कराने के लिए कुल 1756 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां मतदान की प्रक्रिया सुबह 07 से शुरू होकर शाम 06 बजे तक चलेगी. इस सीट पर कुल 17 लाख 59 हजार 234 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Trending news