MLC Election 2022:15 सीटों के रिजल्ट में 10 पर जीती NDA, जानिए कहां से कौन जीता
Advertisement

MLC Election 2022:15 सीटों के रिजल्ट में 10 पर जीती NDA, जानिए कहां से कौन जीता

Bihar MLC Election result 2022 में जानिए किस सीट पर हुई किस प्रत्याशी की जीत, परिणाम आना अभी जारी है. 

MLC Election 2022:15 सीटों के रिजल्ट में 10 पर जीती NDA, जानिए कहां से कौन जीता

पटनाः Bihar MLC Election result 2022: बिहार में 24 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 15 सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. इनमें से 10 सीटों पर NDA की जीत हुई है. शेष 9 सीटों पर गणना जारी है. किस सीट से किस पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई है, जानिए पूरी लिस्ट. 

  1. नवादा - नवादा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और आरजेडी के बागी अशोक यादव जीते
  2. भोजपुर सह बक्सर -  NDA प्रत्याशी राधा चरण साह की 1043 वोट से जीत

पटना - पटना सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार कार्तिक कुमार ने जीत हासिल
नालंदा  - नालंदा से NDA की महिला महिला उम्मीदवार रीना देवी चुनाव जीती. रीना देवी को : 2193 वोट मिले
औरंगाबाद -औरंगाबाद सीट पर एनडीए उम्मीदवार  दिलीप सिंह की जीत

नवादा - नवादा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और आरजेडी के बागी अशोक यादव जीते
भोजपुर सह बक्सर -  NDA प्रत्याशी राधा चरण साह की 1043 वोट से जीत,NDA प्रत्याशी राधा चरण साह ने पाया 3349 वोट,
रोहतास-सह-कैमूर -बीजेपी के संतोष कुमार सिंह ने जीत

गोपालगंज -गोपालगंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने केवल 20 वोट से जीत हासिल
पश्चिमी चंपारण -आरजेडी के उम्मीदवार सौरभ कुमार ने जीत हासिल
मुजफ्फरपुर - जदयू 5174 दिनेश सिंह की जीत 

वैशाली - राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के भूषण राय   ने जीत हासिल
समस्तीपुर- समस्तीपुर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार तरुण कुमार ने जीत हासिल
भागलपुर सब बांका-भागलपुर बांका सीट पर -जेडीयू उम्मीदवार विजय कुमार सिंह ने जीत

पूर्णिया-सह-अररिया-सह किशनगंज  - बीजेपी के दिलीप जायसवाल  ने जीत हासिल
मधुबनी -मधुबनी में निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब यादव आगे चल रहे हैं.
मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा- राजद के जीते अजय कुमार सिंह

यह भी पढ़िएः MLC Election 2022: दो मिनट में जानिए किस-किसने जीत लिया MLC इलेक्शन, यहां है पूरी लिस्ट

Trending news