Universal Pension System:केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सेवानिवृत्ति आयु और पेंशन राशि, जानें सरकार की योजना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1228635

Universal Pension System:केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सेवानिवृत्ति आयु और पेंशन राशि, जानें सरकार की योजना

पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने प्रस्ताव में कहा है कि देश में सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने के साथ-साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाए. इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर माह न्यूनतम 2 हजार रुपये पेंशन दी जाए. 

Universal Pension System:केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सेवानिवृत्ति आयु और पेंशन राशि, जानें सरकार की योजना

पटनाः Universal Pension System: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु और पेंशन राशि बढ़ा सकती है. आर्थिक सलाहकार समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है.इसमें देश में लोगों की कामकाजी उम्र सीमा बढ़ाने की बात कही गई है. कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु और पेंशन राशि पर सरकार का विचार चल रहा है.

कर्मचारियों की यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी होगी शुरू
पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने प्रस्ताव में कहा है कि देश में सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने के साथ-साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाए. इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर माह न्यूनतम 2 हजार रुपये पेंशन दी जाए. आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की सिफारिश की है.

कर्मचारियों का स्किल डेवलपमेंट है जरूरी
समिति की रिपोर्ट के अनुसार अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की सख्त जरूरत है. यह सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए किया जा सकता है.

2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ होंगे सीनियर सिटीजन 
जानकारी के अनुसार वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्टस 2019 के मुताबिक साल 2050 तक भारत में करीब 32 करोड़ सीनियर सिटीजन होंगे. यानी देश की करीब 19.5 फीसदी आबादी रिटायर्ड कैटेगरी में जाएगी. वर्ष 2019 में भारत की लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या या 14 करोड़ लोग वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में हैं.

ये भी पढ़िए- liquor mafia:अमरपुरा में पुलिस ने दो शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार

Trending news