Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल जमुई द्वारा स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में जिला स्तरीय दिव्यांग जन संवाद सम्मेलन जिला अध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव के अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव और पूर्व बिहार सरकार के मंत्री विजय प्रकाश के साथ दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कवि प्रवीण कुमार मिश्रा आदि ने सामूहिक रूप से द्विपज्वलीत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
Trending Photos
जमुई: राष्ट्रीय जनता दल जमुई द्वारा स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में जिला स्तरीय दिव्यांग जन संवाद सम्मेलन जिला अध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव के अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव और पूर्व बिहार सरकार के मंत्री विजय प्रकाश के साथ दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कवि प्रवीण कुमार मिश्रा, मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुकेश यादव उर्फ अविनाश कुमार विद्यार्थी, राजद नेत्री अर्चना कुमारी दास सामूहिक रूप से द्विपज्वलीत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
वहां उपस्थित हजारों दिव्यांगों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि 17 वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने हमेशा वादा कर बिहार के लाखों दिव्यांगों को ठगने का काम किया. पेंशन राशि मात्र 4 सौ रूपैय देकर और सरकार कमजोर कर रहा है. इससे दिव्यांगों के परिवार कैसे चलेगा और आगे बढ़ेगा. इसके लिए भत्ता सहित सहयोग राशि बढ़ाना चाहिए. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार को लगभग पांच लाख रोजगार देकर इतिहास रचने का काम किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जो बिहार के गरीब मजदूर किसान युवाओं के प्रति आवाज और आधार दिया वह किसी नहीं कर पाया. बिहार में स्वतंत्र सरकार पुनः बन जाने पर पूर्ण विकास होगा.
पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि जब मैं श्रम विभाग के मंत्री थे तो दिव्यांग और मजदूर को रोजगार करने के लिए एक लाख प्रोत्साहन राशि निर्देश पास किए थे, बल्कि श्रम विभाग से पंजीकरण करना अति आवश्यक है. लेकिन इसका लाभ दिव्यांग समाज तक नहीं पहुंच पाता है. इसके लिए सरकार को कैंपिंग कर जानकारी देना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार गरीब के लिए नहीं चाहता है.
अर्चना कुमारी दास ने पहुंचे कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिव्यांग समाज को जो 4 सौ रुपये पेंशन राशि दे रही है, वह अन्याय है. अगर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार आयी तो 4 सौ के जगह 4 हजार पेंशन देने का कार्य करेगी. जिससे जीवन सुखी सम्पन्न से गुजर सकता है. अलीगंज प्रखंड के निवासी दिव्यांग शैलेश कुमार ने पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर जमुई जिला का नाम रौशन किया. इन लोगों को सरकार सहयोग कर दे तो और आगे बढ़ सकती है.
कवि प्रवीण कुमार मिश्रा राजद दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को दिव्यांग आयोग का गठन कर अलग से व्यवस्था करनी चाहिए और व्यवसाय के लिए अलग से 10 लाख की राशि देना चाहिए. जिससे यह सब अपने बच्चों को भी दूसरों की तरह शिक्षा देकर अलग पहचान दें सके. आज बड़ी संख्या हजारों हजार दिव्यांग सभा में पहुंच कर भाजपा आरएसएस और जदयू को जवाब दे दिया कि वर्षों ठगते आया अब हम लोग राष्ट्रीय जनता दल के साथ हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर जीताने का काम करेंगे.
जिला अध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव कार्यक्रम को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिव्यांग भी एक समाज है. जिसे आज तक किसी दल के नेताओं नहीं चिंतन किया, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ने अलग से प्रकोष्ठ बनाकर विकसित के बड़े पैमाने पर सभा कर परिवार मजबूत कर सम्मान दे रहे हैं. जो जमुई जिला में पहली बार ऐसी ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ.
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा महासचिव मुकेश यादव, दिव्यांग प्रदेश प्रधान महासचिव हृदय नारायण यादव, मोहम्मद हलीम नगर परिषद अध्यक्ष, अधिवक्ता उमाशंकर सिंहा, अमेरिका यादव, प्रयाग यादव, अर्जुन दास, डॉक्टर सुरेंद्र यादव, महेंद्र दास ,शेखर सिंह, मनोज राम, अमर भगत, वाल्मीकि यादव, महिला अध्यक्ष उषा मरांडी, नरेश राणा, राम जी मुर्मू, मोहम्मद सलामुल अंसारी, अरुण चौहान, रियासत अंसारी, कृष्ण हेंब्रम, विकास यादव, सकलदेव रविदास, राजकुमार यादव सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इनपुट- अभिषेक निराला
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Bhagalpur Seat: सिल्क सिटी भागलपुर के क्या हैं चुनावी मुद्दे? देखें यहां के जातीय समीकरण