Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से एक हैरान, परेशान और सावधान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने भोली-भाली महिलाओं को तगड़ा चूना लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक संचालक ने फर्जी तरीके से 40 लाख रुपये निकाल लिए हैं.
Trending Photos
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से एक हैरान, परेशान और सावधान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने भोली-भाली महिलाओं को तगड़ा चूना लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक संचालक ने फर्जी तरीके से 40 लाख रुपये निकाल लिए हैं. संचालक ने भोली-भाली महिलाओं समेत कई ग्राहकों को मिलाकर तकरीबन 100 खातों से पैसे निकाले हैं.
यह भी पढ़ें: दोस्त से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलाने पर मिलने आई लड़की से गैंगरेप
मामला भागलपुर के नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर गांव का है. इस गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र है जिससे लोग पैसों की निकासी और उसे जमा करते हैं. इसी क्रम में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक प्रवीण कुमार मेहता ने कई खातों से लाखों की निकासी कर ली. बता दें कि भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं और कई लोगों को मिलाकर तकरीबन 100 खाता से 40 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. वहीं इस फर्जीवाड़े के बाद सीएसपी संचालक फरार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक खाताधारकों का फर्जी तरीके से बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लिया गया. जिसके बाद संचालक द्वारा अवैध तरीके से निकासी की गई और यह सिलसिला कई दिनों तक यूं ही चलता रहा. लंबे समय बाद लोगों ने जब अपना खाता अपडेट करवाया तो लोग हैरान हो गए, क्योंकि बिना उनको बताए उनके खाते से पैसे निकल चुके थे. कई ग्राहकों को जब निकासी की जानकारी मिली तो फर्जीवाड़े भंडाफोड़ हो गया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के चुनावी दंगल में चिराग की एंट्री, LJP रामविलास का प्रत्याशी इस सीट पर घोषित
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्राहक के मन में भय फैल गया है. दरअसल, बिहार के भागलपुर समेत कई हिस्सों में ग्राहक सेवा केंद्र चल रहे हैं. ऐसे में यह खबर लोगों को सावधान करने वाली है. वहीं इस मामले का भंडाभोड़ होते ही बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक प्रवीण कुमार मेहता रुपये और कागजात लेकर फरार हो गया है. जिसके बाद खरीक थाने की पुलिस से मिलकर पीड़ितों ने की शिकायत की. वहीं पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड