Bihar Board Exam: बिहार में बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन बवाल, छात्राओं ने चलाए पत्थर, दीवार फांदकर स्कूल में ली एंट्री
Advertisement

Bihar Board Exam: बिहार में बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन बवाल, छात्राओं ने चलाए पत्थर, दीवार फांदकर स्कूल में ली एंट्री

Bihar 12th Exam: बिहार में 12वीं के एग्जाम के पहले ही दिन बवाल हो गया है. छात्राओं ने यहां पत्थरबाजी की. इसके अलावा एक स्कूल में छात्राएं दीवाल फांदकर पहुंच गईं.

Bihar Board Exam: बिहार में बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन बवाल, छात्राओं ने चलाए पत्थर, दीवार फांदकर स्कूल में ली एंट्री

Bihar Intermediate Exam Ruckus: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. और आज पहले दिन ही बिहार के कई जिलों में बवाल (Ruckus In Bihar Exam) देखने को मिला है. ऐसा ही दो मामले बिहार के भागलपुर में हुए हैं. दरअसल, परीक्षा के पहले ही दिन भागलपुर में हंगामा हो गया. छात्राओं ने गेट बंद होने पर गेट पर रोड़े-पत्थर बरसाए. इतना ही नहीं, कई छात्राएं तो दीवार फांदकर एग्जाम सेंटर में एंटर कर गईं. हालांकि, देरी से पहुंचने की वजह से कई छात्राओं की परीक्षा छूट गई है. आइए भागलपुर में हुई पूरी घटना के बारे में जानते हैं.

परीक्षा है तो बवाल क्यों?

दरअसल, भागलपुर के क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल और मारवाड़ी पाठशाला में कई छात्राएं देर से पहुंची थीं. इन दोनों स्कूलों में एग्जाम सेंटर बनाया गया था. तय समय पर जो छात्राओं एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच पाईं, उनको केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. इसको लेकर छात्राएं आगबबूला हो गईं और उन्होंने क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल के दरवाजे पर जमकर पत्थरबाजी की. छात्राओं ने एग्जाम सेंटर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की.

बिहार में अजब-गजब 'कांड'

वहीं, भागलपुर की ही मारवाड़ी पाठशाला में तो अजब ही कांड हुआ. यहां जो छात्राओं देरी से एग्जाम सेंटर पहुंची थीं, वो दीवार फांदकर एग्जाम सेंटर में घुस गईं. हालांकि, परीक्षा केंद्र में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन छात्राओं को बाहर निकाल दिया. इस मामले की सूचना पर सिटी एसपी मिस्टर राज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को शांत कराया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

छात्राओं के मुताबिक, वो आधार कार्ड घर पर भूल गई थीं, जिसके कारण एग्जाम सेंटर पहुंचने में देरी हुई. वहीं, सिटी एसपी ने कहा कि एग्जाम सेंटर में सुबह 9 बजे तक ही एंट्री थी. इसकी जानकारी भी दी गई थी. लेकिन कुछ छात्राएं देर से पहुंची थीं. लेकिन प्रोटोकॉल है कि समय पर ही एंट्री दे सकते हैं. आरोप है कि उन्होंने इसके बाद हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिली तो हमारी टीम भी वहां पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.

Trending news