लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. इस पोस्ट में अनुज थापन नाम का भी जिक्र किया गया है. लेकिन, आखिर ये अनुज थापन कौन है, जिसका नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है.
Trending Photos
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ले ली है. अब साफ है कि लॉरेंस बिश्नोई भाईजान के करीबियों की जान का भी दुश्मन बना हुआ है. तीनों शूटर्स की पहचान हो चुकी है. दावा है कि गिरफ्तार शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग से तालुक रखते हैं. डेढ़ से दो महीने पहले ही उन्होंने बाबा सिद्दीकी के घर की रेकी की थी और अब जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर हत्याकांड को अंजाम दिया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है. पोस्ट में कहा गया है कि सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. इस पोस्ट में अनुज थापन नाम का भी जिक्र किया गया है. लेकिन, आखिर ये अनुज थापन कौन है, जिसका नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है.
अनुज थापन का सलमान खान से कनेक्शन?
बता दें कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Sakman Khan) के बांद्रा स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में अनुज थापन (Anuj Thapan) को गिरफ्तार किया गया था. अनुज थापन ने मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अनुज थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था. दरअसल, इस साल 14 अप्रैल को सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने गोली चलाई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने गुजरात से दोनों शूटर्स विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने हथियार पहुंचाने के आरोप में पंजाब से सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) और अनुज थापन (32) को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने विक्की गुप्ता, सागल पाल और अनुज थापन को पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जहां अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली थी.
बिश्नोई गैंग के मेंबर ने ली बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी
बिश्नोई गैंग के मेंबर ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'ओ३म् जय श्री राम, जय भारत. जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था. सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब-किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हमने पहले वार कभी नहीं किया. जय श्रीराम, जय भारत, सलाम शहीदां नू.'
तो क्या बाबा सिद्दीकी ने सलमान से दोस्ती की कीमत चुकाई?
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि जो भी सलमान के दोस्त हैं वो लॉरेंस गैंग के सबसे बड़े दुश्मन हैं. तो क्या बाबा सिद्दीकी ने सलमान खान से दोस्ती की कीमत चुकाई है? बता दें कि बांद्रा ईस्ट से विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से दोस्ती जगजाहिर है. वो रमजान के दौरान अपनी इफ्तार पार्टी के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. सलमान और शाहरुख खान जैसे बड़े सेलिब्रिटी इसमें शामिल होते रहे हैं. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. घर के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है.