Fact Chek: यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पहली बारिश में ही करोड़ों की लागत से बना रामपथ टूट गया। वीडियो में एक महिला को गड्ढे में गिरते हुए भी दिखाया गया है.
Trending Photos
Ayodhya Ram Path: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अयोध्या का रामपथ, जो करोड़ों रुपये की लागत से बना था, पहली बारिश में ही ढह गया. वीडियो में एक महिला को भी गड्ढे में गिरते हुए दिखाया गया है. लेकिन, अयोध्या पुलिस ने इस वीडियो को पूरी तरह से भ्रामक बताया है. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो अयोध्या का नहीं है.
असल में इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. अयोध्या पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी न फैलाने की अपील की है. अब इस वीडियो की सच्चाई क्या है, इसे भी जान लीजिए.
हुआ यह कि सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया कि पहली बारिश के बाद अयोध्या रामपथ पर गड्ढे बन गए. इसकी लंबाई 13 किलोमीटर है. इसकी कुल लागत 844 करोड़ रुपए है यानी एक किलोमीटर के निर्माण में करीब 65 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. अब इस वीडियो का फैक्ट चेक हुआ है. कई फैक्ट चेक करने वाली संस्थाओं ने पाया कि यह वीडियो अयोध्या नहीं बल्कि ब्राजील का है.
यह वीडियो अयोध्या का नहीं, बल्कि ब्राजील का है.
यह घटना दो साल से भी ज्यादा पुरानी है, जून 2022 की है.
वायरल वीडियो में दिख रही महिला ब्राजीलियाई नागरिक मारिया रोसिलीन है.
वह एक गड्ढे में गिर गई थीं, जो कि नई सड़क निर्माण के दौरान ढह गया था.
महिला को आस-पास के लोगों ने बचाया. उसे मामूली चोटें आईं.
जिस जगह सड़क धंसी, वह सीमेंट की एक परत के साथ नया बनाया गया था, जो उसके चलने पर ढह गया.
Mulher cai em cratera que se abriu no Centro de Cascavel. Confira o momento: https://t.co/7eGteNAmlb
(Vídeo: /Vídeo enviado via WhatsApp O POVO) pic.twitter.com/mjNdaZUEBe
— O POVO (@opovo) June 2, 2022