Gujarat Election 2022: चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद केजरीवाल का पहला ट्वीट, गुजराती में दिया ये संदेश
Advertisement
trendingNow11423448

Gujarat Election 2022: चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद केजरीवाल का पहला ट्वीट, गुजराती में दिया ये संदेश

Gujarat Election Dates: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में आप की जीत दावा किया है.

केजरीवाल का गुजराती में संदेश

Arvind Kejriwal's Tweet: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने गुजरात के विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी है. गुजरात (Gujarat) में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजराती भाषा में गुजरात के लोगों के लिए संदेश दिया है. सीएम केजरीवाल ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.

सीएम केजरीवाल ने किया जीत का दावा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है. हम जरूर जीतेंगे.'

गुजराती में केजरीवाल का संदेश

एक अन्य ट्वीट भी अरविंद केजरीवाल ने किया, जिसमें वो गुजराती में बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सीएम केजरीवाल ने लिखा, 'गुजरात के लोगों को मेरा प्यार भरा संदेश …'

गुजरात में दो चरणों में होगा चुनाव

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को की जाएगी. पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 विधानसभा सीट और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 नवंबर रखी गई है. वहीं, दूसरे चरण में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी.

जान लें कि गुजरात में कुल 4,90,89,765 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,53,36,610 और 2,37,51,738 महिला मतदाता शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है.

इससे पहले आयोग ने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी, जो 12 नवंबर को एक चरण में होगा और काउंटिंग दोनों राज्यों में 8 दिसंबर को होगी. गौरतलब है कि गुजरात में पिछली बार 2017 में भी 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद बीजेपी ने वहां सरकार बनाई थी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news