Kejriwal Claim CM Atishi Can Arrest: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं और आप सरकार की ओर से नई-नई योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है. इसके साथ ही आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी जोरों से चल रहा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से घोषित 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' और संजीवनी योजना पर विवाद खड़ा हो गया है. संबंधित विभाग ने नोटिस जारी कर जनता को अगाह किया है कि ये योजनाएं अभी दिल्ली में आधिकारिक तौर पर लागू नहीं की गई है. इन सब मामलों को लेकर बुधवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. केजरीवाल ने इस दौरान कई दावे किए और कहा कि दिल्ली की सीएम आतिशी की गिरफ्तार भी हो सकती है. जानें पांच बड़ी बातें.
- प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझे कुछ दिन पहले ही अपने सूत्रों पता चला है कि ED, IT और CBI की मीटिंग हुई है, उस बैठक में ऊपर से आदेश आए हैं कि कुछ भी फर्जी केस लगाकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाए. ये मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बहुत बड़ा आरोप लगा रहा हूं कि इन एजेंसियों को ऊपर से कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाए. उन्हें ये भी कहा गया है गिरफ्तारी से पहले AAP के सभी बड़े नेताओं पर रेड होगी.
- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग उनकी सरकार के खिलाफ साजिश रच रही है. महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से संबंधित फर्जी मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है, ‘आप’ को चुनाव अभियान से भटकाने की कोशिश कर रही है भाजपा. मैं जब तक जिंदा हूं, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना नहीं रुकने दूंगा.
- केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा के पास दिल्ली में कोई काम नहीं है. वे केवल केजरीवाल की आलोचना और गाली देकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी के पास किए गए काम के आधार पर एक सकारात्मक अभियान है. हमने महिला सम्मान योजना की घोषणा की है और वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त चिकित्सा उपचार की योजना का एलान किया. इन योजनाओं के लिए पंजीकरण से भाजपा परेशान है.
- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा को रोकने के लिए एक फर्जी केस मेरे ऊपर करने का प्रयास किया जा रहा है. हमने आज तक ईमानदारी से काम किया है और ईमानदारी से काम करेंगे। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि अगर इनकी एजेंसियां मुझे झूठे केस में गिरफ्तार करती है तो अंत में जीत सच्चाई की होगी. मुझे न्याय व्यवस्था और संविधान पर भरोसा है कि झूठे केस के बाद भी हमें बेल मिलगी. दिल्ली की जनता सब देख रही है, दिल्ली की जनता भाजपा को जवाब देगी.'
- आप ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इसके तहत दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा. दूसरी योजना अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये भेजेगी. वहीं, केजरीवाल ने चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देने की भी बात कही. जिसके बाद दिल्ली सरकार के महिला और स्वास्थ्य विभाग ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर कहा है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं. सरकार के दो विभागों ने बुधवार को अखबारों में विज्ञापन छपवाकर कहा कि राज्य में महिला सम्मान और संजीवनी जैसी कोई योजना नहीं है. जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ है. अब आतिशी ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर एक्शन लेने की बात कही है.