Google CEO Sundar Pichai: बिक गया गूगल चीफ सुंदर पिचाई का पैतृक घर, पिता की आंखों में आए आंसू; रोते हुए सौंपे प्रॉपर्टी के कागज
Advertisement
trendingNow11703115

Google CEO Sundar Pichai: बिक गया गूगल चीफ सुंदर पिचाई का पैतृक घर, पिता की आंखों में आए आंसू; रोते हुए सौंपे प्रॉपर्टी के कागज

Sundar Pichai Ancestral Home: सालभर में अरबों रुपये का पैकेज लेने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का चेन्नई में बना पैतृक घर बिक गया है. इस घर के कागजात सौंपते वक्त सुंदर के पिता की आंखों से आंसू निकल पड़े और वे रोने लगे. 

 

Google CEO Sundar Pichai: बिक गया गूगल चीफ सुंदर पिचाई का पैतृक घर, पिता की आंखों में आए आंसू; रोते हुए सौंपे प्रॉपर्टी के कागज

Ancestral Home of Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) बेशक सालभर में अरबों रुपये कमाते हैं लेकिन उन्हें भावनात्मक रूप से बड़ा झटका लगा है. उनका चेन्नई (Chennai) में बना पैतृक घर बिक गया है. अपनी प्रॉपर्टी को बिकते देख सुंदर पिचाई की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने रोते हुए खरीदार को मकान के कागजात सौंपें. गूगल चीफ का घर खरीदने वाले ओनर का कहना है कि वे इस मकान को एक यादगार के रूप में अपने पास रखेंगे और इसका वैसे ही ध्यान रखेंगे, जैसे सुंदर के पैरंट्स रखते थे. 

फिलहाल अमेरिका में रहते हैं सुंदर पिचाई

दी हिंदू बिज़नेस लाइन की ख़बर के अनुसार टेक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) फिलहाल अमेरिका में रहते हैं. हालांकि उनका पैतृक घर चेन्नई के रेजिडेंशियल एरिया अशोक नगर में था. जिसमें वे 20 साल की उम्र तक रहे थे. उनका का पालन-पोषण इसी घर में हुआ था. बाद में इंजीनियरिंग करने के लिए वे वर्ष 1989 में IIT खड़गपुर चले गए थे. इसके बाद उनकी जॉब लग गई और कुछ साल बाद वे अमेरिका चले गए. अब वे पैरंट्स के साथ वहीं रहते हैं. 

तमिल प्रोड्यूसर ने खरीदा उनका पैतृक घर

उनका यह पैतृक घर तमिल एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर सी मणिकंदन (C Manikandan) ने खरीदा है. बकौल मणिकंदन, उन्हें पता चला कि अशोक नगर एरिया में सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) का पैतृक घर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके बाद उन्होंने उसे खरीदने का फैसला कर लिया. हालांकि इस मकान को खरीदने में उन्हें 4 महीने से ज्यादा लग गए. इसकी ये थी कि क्योंकि सुंदर पिचाई के पिता आरएस पिचाई उस वक्त अमेरिका में थे.

गूगल चीफ के पिता से की प्रॉपर्टी डील

इसके बाद उन्होंने फोन से सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) के पिता से संपर्क किया और डील के बारे में बातचीत की. डील फाइनल होने पर आरएस पिचाई भारत आए और मणिकंदन से मुलाकात की. इसके बाद तय समय पर रजिस्ट्रेशन ऑफिस पहुंचे, जहां उन्हें काफी देर तक मणिकंदन का इंतजार करना पड़ा. हालांकि उन्होंने इसका बुरा नहीं माना. 

घर के कागजात सौंपते वक्त रो पड़े पिता

मणिकंदन के अनुसार गूगल चीफ (Google CEO Sundar Pichai) के पिता ने जब उन्हें घर के कागजात सौंपे तो उनकी आंखों में आंसू थे. असल में यह उनकी प्रॉपर्टी थी, जिसमें उनके परिवार के कई बेशकीमती साल गुजरे थे. अपनी इस संपत्ति से उन्हें विशेष लगाव था. इस घर को खुद से दूर होने की सोचकर वे रो रहे थे. हालांकि उन्होंने उन्हें समझाया कि सुंदर पिचाई ने देश का नाम बहुत ऊंचा किया है. इसलिए इस घर को वे उनकी यादगार के तौर पर संभालकर रखेंगे और वे जब चाहे इसे देखने के लिए आ सकते हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news