Smoke Can Parliament: संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले के बाद स्मोक कैन की खूब चर्चा में हैं. अब पता चल गया है कि स्मोक कैन को किसने, कहां से और कितने रुपये में खरीदा और उसे दिल्ली तक कैसे लाए?
Trending Photos
Parliament Security Breach Mumbai Connection: संसद में हुई सुरक्षा की चूक के मामले का मुंबई कनेक्शन सामने आ चुका है. दिल्ली पुलिस ललित झा (Lalit Jha) और अमोल शिंदे (Amol Shinde) समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उनसे पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. एक के बाद एक परत खुल रही है तो पता चल रहा है कि आखिर इस पूरी घटना को कैसे अंजाम दिया गया. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी अमोल महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. जिसने ये कबूला किया है कि संसद के भीतर और बाहर जो स्मोक कैन (Smoke Can) इस्तेमाल किए गए थे, उसे अमोल शिंदे ने ही अपने साथियों को मुहैया कराया था.
कहां से खरीदे गए थे स्मोक कैन?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी अमोल शिंदे ने घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पहले ही स्मोक कैन खरीदे थे. अमोल ने मुंबई से करीब 1200 रुपये में चार स्मोक कैन खरीदे थे. फिर इसे वह दिल्ली लेकर पहुंचा था. चूंकि देश की राजधानी दिल्ली में इस तरह के धुएं वाले स्मोक कैन हासिल करना मुश्किल है. इसीलिए स्मोक कैन को मुंबई से खरीदा गया था.
क्या स्मोक कैन खतरनाक है?
बता दें कि ज़ी मीडिया की टीम ने मुंबई में कई पटाखा दुकानों का दौरा किया. जहां हमें इस तरह के स्मोक कैन देखने मिले. दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के प्रोडक्ट आम तौर पर शादी या अन्य पार्टियों में इस्तेमाल किए जाते हैं. हालांकि इस प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर यह बात साफ तौर पर लिखा है कि इस तरह के प्रोडक्ट को खुले में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्मोक कैन को खतरनाक बताया है और कहा है कि बंद जगह पर इसका धुआं फैलने से खतरा हो सकता था.
13 दिसंबर को संसद में क्या हुआ था?
गौरतलब है कि बीते 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई गई थी. सागर शर्मा और डी. मनोरंजन विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूद गए थे. जब उन्हें सांसदों ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने जूते से स्मोक कैन निकालकर चला दी थी. जिससे लोकसभा में धुआं-धुआं हो गया था. इसके अलावा संसद के गेट पर भी ऐसी ही घटना हुई थी. नीलम और अमोल को अंदर एंट्री नहीं मिली थी. नीलम ने संसद के गेट पर स्मोक कैन से धुआं फैला दिया था.