जो गांव कभी था नक्सलियों के आका हिडमा का गढ़, वहां बैठकर गृह मंत्री अमित शाह ने की पंचायत
Advertisement
trendingNow12561618

जो गांव कभी था नक्सलियों के आका हिडमा का गढ़, वहां बैठकर गृह मंत्री अमित शाह ने की पंचायत

Amit Shah in Gundam Village: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नक्सलियों के सबसे बड़े कमांडर हिडमा के गढ़ में पहुंचे और छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गुंडम गांव में महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की.

जो गांव कभी था नक्सलियों के आका हिडमा का गढ़, वहां बैठकर गृह मंत्री अमित शाह ने की पंचायत

Madvi Hidma Stronghold Gundam: बड़े-बड़े झरनों और पहाड़ों के साथ घने जंगलों वाले राज्य छत्तीसगढ़ की खूबसूरती काफी मनमोहक है, लेकिन जब भी छत्तीसगढ़ की बात आती है तो सबसे पहले नक्सलवाद याद आता है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन पिछले कुछ सालों में राज्य में नक्सली हमले कम हुए हैं. पिछले कुछ सालों में नक्सली सिमट गए हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर और जगदलपुर के अलावा बीजापुर सबसे नक्सल प्रभावित इलाके हैं, लेकिन अब बीजापुर में नक्सलियों के नेटवर्क को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया गया है और अब वहां शांति है.

नक्सलियों के आका हिडमा के गढ़ में 'शाह' चौपाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को नक्सलियों के सबसे बड़े कमांडर हिडमा के गढ़ में पहुंचे और बीजापुर जिले के गुंडम गांव में महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की. इस दौरान अमित शाह ने नक्‍सलवाद के एक छोटे से दायरे में सिमटने की बात कही. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का गुंडम इलाका नक्सली कमांडर हिडमा के गांव पुवर्ती से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है.

fallback

गुंडम में फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस

बीजापुर जिले का गुंडम गांव बस्तर के सबसे खूंखार माओवादी नेता और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के कमांडर माडवी हिडमा (Madvi Hidma) का गढ़ है. गुंडम में कभी नक्सली अपने प्रशिक्षण शिविर के रूप में इस्तेमाल करते थे, हालांकि अब नक्सलियों से मुक्त हो गया है. इसी जगह पर नक्सली अपना 'सहिदी दिवस' मनाते थे. गुंडम में सुरक्षा बलों ने इस साल 14 फरवरी को एक सुरक्षा शिविर या फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) स्थापित किया था.

माडवी हिडमा पर 1 करोड़ का इनाम

हिडमा सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति का सबसे युवा सदस्य है और कई घातक हमलों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 2010 का दंतेवाड़ा नरसंहार शामिल है, जिसमें 75 सीआरपीएफ कर्मी मारे गए थे. इसके अलावा साल 2017 में सुकमा में हुए हमले में भी हिडमा शामिल था, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे. उसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम है, लेकिन वह पकड़ से बचने में कामयाब रहा है.

31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पहल पर हमने माओवादी आतंक को 31 मार्च 2026 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा है, इसका परिणाम है कि आज नक्सलवाद एक छोटे से दायरे में सिमट कर रह गया है. माओवादी आतंक के डर से ग्रामीणों को मुक्त कराने के लिए बस्तर के विभिन्न स्थानों में सुरक्षा कैंप लगाए गए है. बस्तर अंचल में अमन और शांति का वातावरण स्थापित हो रहा है.'

गांव वालों से विकास की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील

अमित शाह (Amit Shah) ने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से जुड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया गुंडम के नजदीक स्थापित कैंप में अस्पताल की सुविधा है, जहां निशुल्क उपचार हेतु ग्रामीण निसंकोच होकर जाएं और झाड़-फूंक के भरोसे नहीं रहें. अमित शाह ने ग्रामीणों को निशुल्क 35 किलो चावल, महतारी वंदन योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने गांव में स्थित प्राथमिक शाला का अवलोकन कर बच्चों से पढ़ाई संबंधी जानकारी ली और नियमित स्कूल आने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. वहीं उन्होंने महिलाओं को भी शिक्षा के लाभ से अवगत कराया. उन्होंने कहा, बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें. शिक्षा से ही समस्याओं का समाधान निकलेगा.

एक साल के अंदर मिलेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ग्रामीणों हेतु जन सुविधा शिविर लगाकर आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज बनाने के निर्देश कलेक्टर को दिए. कहा कि समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक पासबुक अनिवार्य है, इसलिए सभी का बैंक पासबुक जरूरी है. गृहमंत्री ने कहा कि एक साल के अंदर गांव में सड़क, बिजली, स्कूल,अस्पताल, पेयजल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news