Akhilesh Yadav की CM योगी को सलाह, बोले- मुख्यमंत्री को बदलना चाहिए अपना आर्थिक सलाहकार
Advertisement
trendingNow11590130

Akhilesh Yadav की CM योगी को सलाह, बोले- मुख्यमंत्री को बदलना चाहिए अपना आर्थिक सलाहकार

Akhilesh Yadav: बजट पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री को अपना आर्थिक सलाहकार तुरंत बदल देना चाहिए.

Akhilesh Yadav की CM योगी को सलाह, बोले- मुख्यमंत्री को बदलना चाहिए अपना आर्थिक सलाहकार

UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को विधानसभा में बजट 2023 को लेकर अपनी बातें रखी. बजट पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री को अपना आर्थिक सलाहकार तुरंत बदल देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ बातों और भाषण से चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर टॉप 10 और टॉप 100 माफियाओं की सूची उपलब्ध नहीं कराने के आरोप लगाए.

लिस्ट जारी करने में क्यों पीछे हट रही सरकार: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बार-बार मांगने के बाद भी राज्य सरकार टॉप 10 और टॉप 100 माफियाओं की सूची उपलब्ध नहीं करा रही है. अखिलेश ने कहा कि जब सरकार कहती है कि अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे तो टॉप 10 और टॉप 100 अपराधियों की लिस्ट क्यों नहीं जारी कर रही है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आपराधी बेखौफ हैं और कानून-व्यवस्था चौपट है. सवाल यह है कि भाजपा सरकार सूची जारी करने से पीछे क्यों हट रही है?

अखिलेश यादव ने बजट को बताया दिशाहीन

विधानसभा में बोलते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सरकार का यह 7वां बजट है और सरकार ने इसे बड़ा और ऐतिहासिक बताया है, लेकिन यह पूरी तरह दिशाहीन है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी बजट पेश किया है, लेकिन राज्य के हालात सुधरे नहीं हैं.

नीति आयोग की रिपोर्ट में यूपी कहां: अखिलेश

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि नीति आयोग (Niti Ayog) की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश कहां है. 28 राज्यों की सूची में यूपी नीचे के पायदानों पर मौजूद है. इसके साथ ही अखिलेश ने सरकार की इनवेस्टर समिट पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार का 33 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट हवा में दिखाई दे रहा है.

सीएम योगी को बदलना चाहिए अपना सलाहकार: अखिलेश

भाषण के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को अपना आर्थिक सलाहकार बदलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना आर्थिक सलाहकार बदल देना चाहिए. सपा सरकार की ग्रोथ रेट से वर्तमान सरकार की ग्रोथ रेट 5 प्रतिशत कम है. वन ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए 34 प्रतिशत ग्रोथ रेट चाहिए. सीएम को अपना इकोनॉमिक एडवाइजर बदलना चाहिए, क्योंकि सलाहकार उनको बहला रहे हैं. डेटा को मैनेज करने के लिए 200 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news