AIR INDIA: दुबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान पायलट ने तोड़े सारे नियम, महिला मित्र के लिए कॉकपिट को बनाया 'लिविंग रूम', जांच शुरू
Advertisement
trendingNow11662092

AIR INDIA: दुबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान पायलट ने तोड़े सारे नियम, महिला मित्र के लिए कॉकपिट को बनाया 'लिविंग रूम', जांच शुरू

Air India Dubai-Delhi Flight: डीजीसीए के सूत्रों के मुताबिक, एक एयर होस्टेस की शिकायत के आधार पर, भारत के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पायलट के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

AIR INDIA:  दुबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान पायलट ने तोड़े सारे नियम, महिला मित्र के लिए कॉकपिट को बनाया 'लिविंग रूम', जांच शुरू

Air India Flight: एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए 27 फरवरी को एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान एक पायलट के महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने की जांच कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए एयरलाइन भी जांच कर रही है.

डीजीसीए के सूत्रों के मुताबिक, एक एयर होस्टेस की शिकायत के आधार पर, भारत के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पायलट के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

क्या कहा एयर इंडिया ने?
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘हमने रिपोर्ट की गई घटना को गंभीरता से लिया है और एयर इंडिया में जांच चल रही है.हमने डीजीसीए को भी मामले की सूचना दी है और उनकी जांच में सहयोग कर रहे हैं.’

शिकायत में आरोप लगाया गया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-915 का पायलट चाहता था कि क्रू उसकी महिला मित्र के लिए कॉकपिट में ‘आरामदायक, लिविंग रूम’ जैसी फील क्रिएट करे.

क्या कहा एयर होस्टेस ने शिकायत
एयर होस्टेस ने शिकायत में कहा, ‘कैप्टन ने मुझे सुश्री XXX  के लिए बंक से कुछ तकिए लाने के लिए कहा. पायलट ने कहा कि कॉकपिट को स्वागत योग्य, गर्म और आरामदायक दिखना चाहिए, जैसे कि वह अपनी महिला मित्र के लिए लिविंग रूम को तैयार कर रहा हो. साथ ही, मुझे उसके लिए ड्रिंक्स और स्नैक्स ऑर्डर लेने और उसे लाने को कहा.’

एयर होस्टेस की शिकायत के मुताबिक, ‘मैंने कहा कि मैं कॉकपिट में शराब सर्व करने में सहज नहीं हूं. यह सुनकर पायलट बहुत नाराज हो गया और उसके बाद उसका पूरा बर्ताव ही बदल गया. वह बहुत चिड़चिड़ा और असभ्य हो गया और मेरे साथ नौकरों की तरह व्यवहार करने लगा.'

क्या हैं नियम?
बता दें DGCA CAR (नागरिक उड्डयन विनियम) और एयर इंडिया ऑपरेशंस मैनुअल के अनुसार केवल अधिकृत व्यक्ति जिन्होंने प्रीफ़्लाइट BA टेस्ट (नियम द्वारा लागू) किया है, वे कॉकपिट में प्रवेश कर सकते हैं और वहां बैठ सकते हैं, बशर्ते वे निरीक्षण पर हों या उड़ान सुरक्षा के उद्देश्य से ऐसा किया हो. ‘

(इनपुट - एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news