Navratri Garba: गरबा में नाम बदलकर घुसे मुस्लिम लड़के, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई
Advertisement
trendingNow11372584

Navratri Garba: गरबा में नाम बदलकर घुसे मुस्लिम लड़के, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई

Muslim Boys Caught in Garba: गुजरात के अहमदाबाद में एक गरबा मैदान में नाम बदलकर घुसे मुस्लिम युवकों की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. बजरंग दल (Bajrang Dal) ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवकों की पिटाई की.

Navratri Garba: गरबा में नाम बदलकर घुसे मुस्लिम लड़के, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर दी पिटाई

Ahmedabad Navratri Garba Video: गुजरात के अहमदाबाद में एक गरबा मैदान में उस समय तनावपूर्ण हालात बन गए, जब हिंदू संगठनों ने दो मुस्लिम युवकों को पकड़ लिया. गरबा (Garba) कार्यक्रम में नाम बदलकर घुसे मुस्लिम युवकों की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. अब घटना का वीडियो सामने आया है, जहां बजरंग दल (Bajrang Dal) ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवकों की पिटाई की.

नाम बदलकर गरबा में घुसे थे मुस्लिम युवक

अहमदाबाद में हो रहे एक गरबा कार्यक्रम में दो मुस्लिम युवकों की एंट्री की सूचना मिली थी. इसके बाद बजरंग दल (Bajrang Dal) के भी कई कार्यकर्ता गरबा मैदान में पहुंच गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवकों को पकड़ लिया और गरबा में नाम बदलकर घुसने पर पिटाई कर दी.

इंदौर में भी पहचान छिपाकर घुसे मुस्लिम युवक

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर के गरबा पंडाल में भी पहचान छिपाकर घुसने का मामला सामने आया है. गरबा में घुसे 7 युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि ये सभी युवक पंडाल में महिलाओं और लड़कियों के वीडियो बना रहे थे. आयोजकों को शक होने पर सभी को पुलिस के हवाले किया गया है. इंदौर के पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में पहचान छिपाकर आए 7 मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया है.

गरबा में घुसे 7 युवकों की हरकतें देखकर वहां मौजूद बजरंग दल के सदस्यों को उन पर शक हुआ, जिसके बाद जब उन्होंने उनका नाम पूछा और आईडी दिखाने को कहा तो सभी युवकों ने अपने नाम गलत बताए. किसी ने अपना नाम संदीप तो किसी ने बबलू बताया. बाद में सभी के असली नामों की पहचान होने पर उन्हें पुलिस के हवाले  कर दिया गया. युवकों पर आरोप है कि वो पहचान छिपाकर पंडाल में दाखिल हुए थे. हालांकि बाद में उन्हे कोर्ट में पेशी के दौरान जमानत मिल गई.
 
पहचान छिपाना पैदा करता है संदेह

भारत अलग-अलग धर्मों के मानने वालों का देश है, जहां सालभर अलग-अलग मजहब के लोगों के धार्मिक त्योहार चलते रहते है. सभी लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल भी होते हैं, लेकिन धार्मिक आयोजनों में पहचान छिपाकर चोरी छिपे जाना संदेह जरूर पैदा करता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news