Abhishek Manu Singhvi Currency Controversy: कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का मामला सामने आते ही आज उच्च सदन में हंगामा शुरू हो गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले की जानकारी सदन को दी लेकिन कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने जांच होने तक नाम लेने पर एतराज जताया.
Trending Photos
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट (222) के नीचे कथित तौर पर नोटों की गड्डियां मिलने के मामले में आज जमकर हंगामा हुआ. नोट मिलने के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल किया कि बिना जांच के आप कैसे कह सकते हैं? सत्ता पक्ष ने कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जेपी नड्डा ने खड़े होकर खरगे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं तो सोच रहा कि आप कहेंगे कि जांच होने दीजिए, सब साफ हो जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना सदन की गरिमा पर चोट है. बाद में खरगे ने पलटवार किया कि जांच रोकने के लिए कौन कह रहा है. अब अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जवाब दिया है.
#Breaking : कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के सीट No.222 के नीचे से नोटों की गड्डी मिलने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सदन को जानकारी दी कि इसकी जांच जारी है. इसपर अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई में कहा - ''अभी तक इसके बारे में नहीं सुना था। मैं जब भी राज्यसभा… pic.twitter.com/QicvT8XWKy
— Zee News (@ZeeNews) December 6, 2024
सिंघवी ने कहा कि अभी इस बारे में नहीं सुना था. उन्होंने कहा कि मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का एक नोट ही होता है. मैंने इसके बारे में पहली बार सुना. मैं कल 12:57 बजे सदन में पहुंचा और सदन 1 बजे स्थगित हुई. फिर मैं 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा फिर संसद से चला गया.
#BreakingNews | राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच पर नोट मिले, नोट मिलने के मामले में बड़ा हंगामा. सभापति ने कहा- 'मामले की जांच की जरूरत' #Rajyasabha #CongressMP #Notes #ParliamentSession pic.twitter.com/EnVuVF8VJ2
— Zee News (@ZeeNews) December 6, 2024
सभापति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा
सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन में बताया कि कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास राज्यसभा कक्ष में 500 रुपये के नोटों की गड्डी पाई गई. राज्यसभा कक्ष में 500 रुपये के नोट की गड्डी मिलने के मामले की जांच की जा रही है.
#BigBreaking : सीट No.222, कांग्रेस MP अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे से नोटों की गड्डियां मिलने का दावा, राज्यसभा में भारी हंगामा, JP नड्डा ने की मामले की जांच की मांग, कहा - 'विपक्ष इतना घबरा क्यों रहा है', खरगे बोले - 'बिना जांच के आरोप कैसे लगा सकते हैं'#RajyaSabha… pic.twitter.com/901VgXo9ub
— Zee News (@ZeeNews) December 6, 2024
मल्लिकार्जुन खरगे की आपत्ति क्यों?
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नोट की गड्डी मिलने के मामले में धनखड़ से कहा कि अगर मामले की जांच चल रही है तो सभापति को जांच पूरी होने तक सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए था.