Raghav Chadha News: AAP के राघव चड्ढा को मिली इस संसदीय पैनल में जगह, राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सांसद
Advertisement
trendingNow11382851

Raghav Chadha News: AAP के राघव चड्ढा को मिली इस संसदीय पैनल में जगह, राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सांसद

AAP News: राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सांसद, पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट, चड्डा इस साल की शुरुआत में पंजाब से उच्च सदन के लिए नामित सात सदस्यों में से एक हैं.

Raghav Chadha News: AAP के राघव चड्ढा को मिली इस संसदीय पैनल में जगह, राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सांसद

Parliament News: संसदीय पैनल (Parliamentary Panel) में फेरबदल के तहत आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को वित्त संबंधी स्थायी समिति का सदस्य (Standing Committee on Finance) नियुक्त किया गया है. राज्यसभा में सबसे कम उम्र के सांसद, पेशे से  चार्टर्ड एकाउंटेंट, चड्डा इस साल की शुरुआत में पंजाब से उच्च सदन के लिए नामित सात सदस्यों में से एक हैं. बता दें आप के 10 सांसद हैं, सभी राज्यसभा में हैं.

चड्ढा का नामांकन तब आया जब 2022-23 के लिए 24 समितियों का पुनर्गठन किया गया. ग्यारह को नए अध्यक्ष मिले. चड्ढा को जिस वित्त पैनल में जगह मिली है, वह समिति तीन केंद्रीय मंत्रालयों और नीति आयोग द्वारा तैयार किए गए कानूनों और नीतियों की देखरेख करती है.

चड्ढा ने इस साल अगस्त में संसद में अपने पहले सत्र में मुद्रास्फीति और टैक्सेशन जैसे आर्थिक मुद्दों पर बात की थी. सीए सर्टिफिकेशन के अलावा उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एक कोर्स पूरा किया है.

कांग्रेस के हाथ से निकले दो पैनल प्रमुख के पद
फेरबदल में, कांग्रेस (संसद में मुख्य विपक्षी दल) के हाथ से गृह और आईटी पैनल प्रमुखों का पद जाता रहा. पार्टी के राज्यसभा सांसद, अभिषेक मनु सिंघवी, जिन्होंने होम पैनल का नेतृत्व किया, उनकी जगह बीजेपी के बृज लाल को लिया गया, जो यूपी के पूर्व पुलिस प्रमुख थे.

आईटी कमेटी में शशि थरूर की जगह महाराष्ट्र के प्रतापराव जाधव को लिया गया है. जाधव के साथ, शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े के पास अब हाउस कमेटी की अध्यक्षता भी है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news