क्या उमर सरकार में मिल पाएंगे कांग्रेस को मलाईदार मंत्रालय? 4 निर्दलीयों ने जम्मू-कश्मीर में कर दिया 'खेला'
Advertisement
trendingNow12467748

क्या उमर सरकार में मिल पाएंगे कांग्रेस को मलाईदार मंत्रालय? 4 निर्दलीयों ने जम्मू-कश्मीर में कर दिया 'खेला'

NC-Congress Alliance: श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्यालय पर आज पार्टी के सभी चुने हुए विधायकों की बैठक हुई, जिस में वो चार निर्दलीय भी शामिल थे, जिन्होंने नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन दिया है और सर्वसम्मति से एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया.

क्या उमर सरकार में मिल पाएंगे कांग्रेस को मलाईदार मंत्रालय? 4 निर्दलीयों ने जम्मू-कश्मीर में कर दिया 'खेला'

Jammu-Kashmir Politics: जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है. चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने सरकार गठन में नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया है. इन चार उम्मीदवारों की बदौलत नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 46 का जादुई आंकड़ा छू लिया है. अब कांग्रेस के समर्थन के बिना नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है और सरकार बना भी सकती है. 

उमर अब्दुल्ला एनसी उपाध्यक्ष ने कहा, '4 निर्दलीय विधायकों ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपना समर्थन दिया है. अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास 42 और 4 निर्दलीय विधायक हैं.'

4 निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए

श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्यालय पर आज पार्टी के सभी चुने हुए विधायकों की बैठक हुई, जिस में वो चार निर्दलीय भी शामिल थे, जिन्होंने नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन दिया है और सर्वसम्मति से एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी चुना गया. बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी 42 विधायकों के साथ-साथ 4 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हुए.

उमर अब्दुल्ला जेकेएनसी उपाध्यक्ष ने कहा, 'आज नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है. मैं विधायकों का आभार व्यक्त करता हूं. कांग्रेस से समर्थन पत्र लेने के लिए बातचीत चल रही है. कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद हम सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन जाएंगे.'

एनसी ने छुआ बहुमत का जादुई आंकड़ा

नेशनल कॉन्फ्रेंस को अपने दम पर बहुमत मिलने के बाद पार्टी को सरकार बनाने और मंत्री पद चुनने में बढ़त मिलेगी. कांग्रेस पार्टी के पास जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस को कैबिनेट में एक से दी मंत्री पद मिल सकते है और जो कुछ उन्हें दिया जाएगा उन्हें स्वीकारना होगा क्योंकि राजनीतिक परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं, जहां कांग्रेस नेगोशिएशन करने की स्थिति में नहीं है. हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने फिलहाल यह जरूर कहा कि हम कांग्रेस के साथ गठबंधन को साथ लेकर सरकार बनाएंगे. 

'10 साल बाद यह पल आया है'

हजरतबल से एनसी विधायक सलमान सागर ने कहा, '46 लोगों ने उमर अब्दुल्ला को नेता चुना है. काफी भावुक स्थिति थी क्योंकि दस साल बाद यह पल आया. चार लोग शामिल हुए अब हमारा नंबर 46 हुआ है और भी आने की उम्मीद है. हम बिना जोड़ तोड़ के एक स्थिर सरकार लोगों को देंगे. हमारा चुनाव से पहले गठबंधन है वो रहेगा. हमें मिलकर काम करना है.'

संभावना है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को आज कांग्रेस का समर्थन पत्र मिलेगा और आज या कल राजभवन जाकर उमर एलजी से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे तो अगले दो तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में एक नई सरकार देखने को मिलेगी. देखना अब यह होगा कि चुनाव से पहले गठबंधन कर एनसी से जुड़ी कांग्रेस की सरकार में कितनी भागीदारी होगी.  

Trending news